अरूणोदय इंग्लिश स्कूल में वृक्षरूपी गणपती ही संकल्पना हुई साकार
अमरावती/दि.17– व्ही.एम.व्ही. परिसर के अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व ज्यू. कॉलेज ऑफ सायन्स में वृक्षगणपती का पूजन उत्साह से मनाया गया. गणपती का पूजन अरूणोदय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे के शुभहस्ते किया गया. कार्यक्रम को अरूणोदय शिक्षण संस्था के सचिव डॉ. भारती लुंगे, प्राचार्या विशाखा नाफडे, उपप्राचार्या सीमा कुथे, अरुणोदय इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राऊत, उपमुख्याध्यापिका निता कालमेघ उपस्थित थे.
वृक्ष को जीवनोपयोगी साहित्य समझ कर गणपती का रुप देकर उसकी पूजा अर्चना व आरती की गई. कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों ने गणपती के विविध अंग का प्रतिक का महत्व बताया. समाज को पर्यावरम के महत्व की संकल्पा से समझाने का प्रयत्न कर पेड लगाओ पेड बचाओ, जिससे वसुंधरा का हम जतन करने की बात इस अवसर पर डॉ. वसंत लुंगे ने की. पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. इस समय अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व अरुणोदय ज्यू. कॉलेज के शिक्षकवृंदो का पालको ने इस उपक्रम के लिए प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन मंगला देशमुख ने व आभार प्रदर्शन कु. वैष्णवी ठाकरे ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए ज्योत्स्ना इंगोले, हर्षा दाऊतपुरे, शालिनी जवादे, शिल्पा पाजनकर, प्रिती रोकडे, शिल्पा शेरेकर, माधुरी ढबाले, आरती मटाले, कांचन ढेंगे, सुषमा झाडे, भावना गावंडे, राधा तायडे, प्रतिक्षा खाडे, अरूणा देवघरे, वैशाली शेलके, रोहिनी कोल्हे, जयश्री बाकडे, शाला शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, व शाला के विद्यार्थी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.