अमरावती

सफल भारत की संकल्पना छात्रों की चित्रकला के माध्यम से देखने मिली

विधायक पोटे का गौरवपूर्ण कथन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

अमरावती /दि. २६ – परीक्षा पे चर्चा अंतर्गत पी.आर.पोटे पाटील एजुकेशनल ग्रुप में भव्य चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा में करीब ३ हजार से अधिक छात्र सहभागी हुए. इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासात्मक योजनाओं की जानकारी समाज के हर समूह तक पहुंचाकर उसका लाभ अंत्योदय को मिलना आवश्यक है. इस परीक्षा के माध्यम से विविध विषय पर छात्रों ने चित्र साकार किए. मोदीजी के सफल भारत की संकल्पना छात्रों द्वारा साकार चित्रों के माध्यम से देखने मिली. इस अभियान का भाजपा के शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश सदस्य रवींद्र खांडेकर, विदर्भ संयोजक बादल कुलकर्णी, शहर संयोजक व भाजयुमो अध्यक्ष प्रणित सोनी, भाजयुमो उपाध्यक्ष संगम गुप्ता, कुणाल सोनी ने उत्कृष्ट आयोजन किया था. परीक्षक के रूप में स्वप्ना पवार उपस्थित थी. चित्रकला स्पर्धा में प्रथम स्थान गोल्डन किड्स हाईस्कूल की तुरण्या देशपांडे, द्वितीय स्थान पी.आर.पोटे इंटरनेशनल स्कूल के प्रथमेश ठाकरे, तृतीय स्थान इसी स्कूल की श्रावणी अपाले ने प्राप्त किया. विजेताओं को मान्यवरों के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, गट शिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, केंद्र प्रमुख प्रशांत उंडे, इंगोले, प्राचार्य सचिन दुर्गे, उप प्राचार्य सोनल निस्ताने उपस्थित थे. अभियान के सफल आयोजन हेतु आशीष धांडे, विजय लोणकर, पंकज मोंढे, प्रा. संदीप जाधव, प्रा.प्रशांत ठोंबरे, प्रा.संजीवनी काले, प्रा.अक्षय पुंडकर, अमोल रेचे, अनिल मलमकर, प्रा.संदीप ठाकरे, प्रा.सुयोग तायडे, राजेश सावरकर ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button