अमरावती

विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समता पर्व का समापन

संविधान जनजागरूकता कार्यशाला, विजेताओं को पुरस्कार का वितरण

अमरावती / दि. ७-सामाजिक न्याय व विशेष सहाय विभाग द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर न्याय भवन मेें २६ नवंबर संविधान दिन से लेकर डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन तक समता पर्व का आयोजन किया गया था. जिसका समापन मंगलवार को हुआ. सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इसके पश्चात डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय सभागृह में महापरिनिर्वाण दिन निमित्त विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय जिला जाति प्रमाणपत्र पडताल समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण राऊत, प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, उपायुक्त जया राऊत, समाज कल्याण सहायक आयुक्त माया केदार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर, विशेष अधिकारी राजेंद्र भेलावू, संशोधन अधिकारी दीपा हेरोले आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में राजर्षि शाहू महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. कार्यक्रम दौरान तेजस्विनी पिलात्रे नामक दिव्यांग छात्रा ने तथा तहसील समन्वय, समता दूत व कार्यलय के अधिकारी और कर्मचारियों ने गीत प्रस्तुत किया.

संविधान जनजागरूकता कार्यशाला
‘सशस्त भारतीय राष्ट्र निर्मिती में भारतीय संविधान की भूमिका व अधिक सशक्त भारत राष्ट्र के लिए की जानेवाली उपाय योजना ’ इस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में आयोजित की गई थी. डॉ. पी.आर. राजपूत, डॉ. दिलीप काले, सुदर्शन जैन, डॉ. प्यारेलाल सुर्यवंशी, गजानन देशमुख, प्रा. अंबादास मोहिते, डॉ. प्रदिप दंदे, श्याम मक्रमपुरे, रवींद्र लाखोडे तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग के लाभार्थियों की यशोगाथा रहनेवाली पुस्तिका का विमोचन किया गया. सामाजिक न्याय विभाग द्वारा समता पर्व अंतर्गत विविध उपक्रम, व्याख्यानमाला, कार्यशाला, शिविर, विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया. समता पर्व निमित्त ७७ दिनों तक आयोजित विविध स्पर्धा के विजेताओं को मान्यवरों के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम का संचालन राजेश गरुड तथा आभार प्रदर्शन राजेंद्र भेलावू ने किया.

Related Articles

Back to top button