अमरावती

वर्हा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन

कुर्हा /दि. ३- वर्हा के महान कर्मयोग समर्थ सद्गुरु श्री संत मारोती महाराज उर्फ घंटीवालेबाबा के पुण्यतिथि महोत्सव पर २४ से ३० जनवरी तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भागवताचार्य विठ्ठल महाराज तेल्हारकर की अमृतवाणी में भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह दोपहर २ से ५ बजे तक आयोजित किया था. कथा श्रवण के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. संगीतमय भागवत कथा सप्ताह में गायनाचार्य श्रीकृष्ण महाराज मुले, तबला वादक गोपाल महाराज मांडे, आर्गन वादक समाधान महाराज चोपडे ने सहयोग दिया. भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के समापन अवसर पर सभी मान्यवर महाराज, गांव के दानदाता, अन्नदान दाताओं का सत्कार किया गया. ३१ जनवरी को वर्हा ग्रामवासियों ने महाप्रसाद का आयोजन किया. भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह को सफल बनाने के लिए श्री संत मारोती महाराज उर्फ घंटीवालेबाबा देवस्थान कमेटी व सभी ग्रामवासियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button