अमरावतीमहाराष्ट्र

रिजर्व लाइन में बने पुलिस आवास की अवस्था दयनीय

परिसर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण की मांग

* राजेंद्रसिंह बघेल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.14 अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के समक्ष पुलिस रिजर्व लाइन में बने पुलिस आवास की अत्यंत दयनीय अवस्था हो गई है. इस परिसर में चंहूओर गंदगी का सामा्रज्य फैला हुआ,वहां के घर अत्यंत जर्जर हो चुुके हैं, सडकों की भी दुरावस्था हो गई है. स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात में अंधेरा छाया रहता है. इस परिसर में पुलिस विभाग के कर्मचारी अपने परिवार सहित अत्यंत निराशा के वातावरण में रहते हुए अपना कर्तव्य निभा रहे है. इस बदहाली के वातावरण में रहनेवाले पुलिस कर्मचारी अपने परिवार और बच्चों के साथ रहते हुए भी शहरवासियों को निरंतर सेवा सुरक्षा प्रदान कर रहे है. इस परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण कर नवजीवन प्रदान करने की मांग राजेंद्रसिंह बघेल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है.

उन्होने कहा कि परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरणा कर यहां रहनेवाले पुलिस कर्मियों को नवचैतन्य प्रदान करें, ताकि यहां रहनेवाले पुलिस कर्मचारी तथा उनका परिवार आनंद और उत्साह से परिसर में रहते हुए अपने बच्चों की परवरिश और शिक्षा प्रदान कर सके. पुलिस प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मनपा प्रशासन व अन्य संबंधित विभागों को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर पुलिस कर्मचारियों की मानसिकता का सहानुभूतिपूर्वक व गंभीरतापूर्वक विचार करके उन्हेे आवश्यक सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं प्रदान करेें. इस आशय का निवेदन सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्रसिंह बघेल व गिरीष नाईक ने जिलाधिकारी को सौंपकर किया है. इस परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य, सडकें, नालियां, गंदगी, स्ट्रीट लाइट व पर्याप्त साफसफाई करके यहां के निवासियों को सभी प्रकार की मौलिक सुख सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button