अमरावतीमहाराष्ट्र

बस की छत से गिरे कंडक्टर की मौत

पुणे के निकट गणेशखिंड मार्ग की घटना

* मृतक अमरावती का रहने वाला
अमरावती/दि.24- एक निजी ट्रैवल्स बस की छत से गिरकर अमरावती के वाहन की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना पुणे के पास गणेशखिंड मार्ग पर शुक्रवार को सुबह हुई मृतक युवक का नाम मासोद ग्राम निवासी संकेत देवीदास चैलवाल (29) है.
जानकारी के मुताबिक संकेत चैलवाल ट्रैवल्स बस पर कंडक्टर था. पुणे के चतुर्श्रुंगी पुलिस ने ट्रैवल्स चालक बबलू मक्तेवाले (33) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि, ट्रैवल्स बस शुक्रवार को तडके 4.15 बजे मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुई. गणेशखिंड मार्ग पर वैकुंठभाई मेहता संस्था के पास बडी कमान को पार करना था. लेकिन कमान के पास लटक रहा वायर बस में अटक गया था. इस कारण इस वायर को निकालने के लिए चालक ने कंडक्टर संकेत को बस की छत पर भेजा. बस रुकने के बाद संकेत छत पर चढा. लेकिन कमान के बाहर निकालते समय चालक ने अचानक जोर से बे्रक दबाया. इस कारण बस की छत पर चढा संकेत नीचे गिर पडा. इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पर ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

* बाइक से गिरे व्यक्ति की मौत
नांदगांव पेठ टोल नाका के पास नई मोटर साइकिल पर सवाल मल्लू भिल्लू सिल्लू (64) नामक व्यक्ति वाहन पर से संतुलन बिगडने के कारण नीचे गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे नागपुर ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी चालक गणेश उईके के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button