अमरावतीमहाराष्ट्र

चलती बस में वाहक ने की नाबालिग से छेडछाड

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

* नया सावंगा से चांदुर रेलवे के दौरान घटना
चांदुर रेलवे/दि. 23– एसटी बस में कंडक्टर द्वारा नाबालिग लडकी का विनयभंग करने की शर्मनाक घटना सोमवार 21 अक्तूबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच नया सावंगा से चांदुर रेलवे के बीच घटी. कंडक्टर ने नाबालिग लडकी का वीडियो निकालकर सोशल मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया. इस संबंध में अंकित काशीराम शाहू (कंडक्टर, अमरावती) व सुभाष मनोहर मानकर (यातायात नियंत्रक, धानोरा म्हाली) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय शिकायतकर्ता की नाबालिग लडकी अपनी नाबालिग सहेली के साथ कॉलेज के लिए अमरावती से चांदुर रेलवे बस में थी. तभी कंडक्टर अंकित शाहू ने शिकायतकर्ता की नाबालिग लडकी का हाथ पकडा और उसकी सहेली को गलत उद्देश्य से हाथ लगाया. इसके साथ ही कंडक्टर पर यह भी आरोप है कि, उसने लडकी के चेहरे पर बंधे कपडे को भी हटाया. इसके अलावा सभी लडकियों को बस में पीछे एक जगह पर एकत्रित कर सभी का वीडियो भी निकाला. बस जब चांदुर रेलवे डिपो पहुंची तो आरोपी अंकित शाहू ने दूसरे आरोपी सुभाष मानकर को भी बुला लिया. दोनों ने मिलकर लडकी का विनयभंग किया. इसके साथ ही आरोपी अंकित शाहू ने शिकायतकर्ता की लडकी और उसकी सहेली का निकाला गया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर लडकियों की बदनामी की. शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस कलम 74, 79, 3 (5), सहकलम 66 (ई) आईटी एक्ट, पोक्सो 12 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ देर रात अपराध दर्ज किया. इस मामले की आगे की जांच थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में पीएसआई वीणा पांडे कर रही है.

* यातायात नियंत्रक से की मारपीट
इस घटना की जानकारी मिलने पर कुछ युवक सोमवार को शाम 6.45 से 7 बजे के बीच डिपो पर पहुंचे थे. वहां इन युवकों ने यातायात नियंत्रक से अमरावती से चांदुर रेलवे के बीच सुबह 11 बजे चलनेवाली बस कंडक्टर का नाम पूछा. इस पर यातायात नियंत्रक ने गाडी का नंबर अथवा टिकट दिखाने के लिए कहा ताकि उसके आधार पर रजिस्टर से नाम देखकर बता सके. इस बीच युवकों ने अश्लील गालीगलौच करते हुए यातायात नियंत्रक से मारपीट की. इसके बाद यातायात नियंत्रक सुभाष मनोहर मानकर (54, धानोरा म्हाली) की शिकायत पर हारुण शहा व अन्य 8 से 10 युवकों के खिलाफ बीएनएस कलम 132, 189 (2), 115 (2), 190, 191 (2), 296 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button