अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार रहा कच्छी विसा ओसवाल जैन समाज का सम्मेलन

समाजहित से जुडे विषयों पर चर्चा करने के साथ ही मेधावियों का हुआ सत्कार

अमरावती/दि.23– स्थानीय कच्छी विसा ओसवाल जैन समाज के दो दिवसीय विदर्भ स्तरीय सम्मेलन का गत रोज समारोहपूर्वक समापन हुआ. इस अधिवेशन के दौरान समाजहित से जुडे विविध मुद्दों पर चर्चा एवं विचार विमर्श करने के साथ ही समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का भी सत्कार किया गया. जिसके तहत नर्सरी से स्नातकोत्तर की परीक्षाओं में 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का गणमान्यों के हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया. इसके साथ ही इस आयोजन के दौरान जैन समाज में की जाने वाली अत्यंत कठीन तपस्या करने वाले तपस्वियों की अनुमोदना भी की गई.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित महेश भवन में शनिवार से आयोजित विदर्भ कच्छी वीसा ओसवाल जैन समाज सम्मेलन में रविवार को सर्वप्रथम बोर्ड मीटिंग हुई. जिसमें समाज से संबंधित विविध विषयों पर चर्चा की गई. इससे पूर्व विदर्भ कच्छी वीसा ओसवाल जैन समाज के अध्यक्ष अकोला निवासी विपुल गोसर ने प्रस्तावना रखते हुए इस संगठन का महत्व बताया. सचिव अकोला निवासी केयूर डेढिया ने पिछली आमसभा के मिनीट्स प्रस्तुत कर उसे सभा की मंजूरी प्राप्त की. कोषाध्यक्ष नागपुर निवासी क्षितिज शाह ने ऑडिट रिपोर्ट पेश की.
सम्मेलन का मुख्य आकर्षण मेधावी छात्रों का सम्मान रहा. इस कार्यक्रम में विदर्भ स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कक्षा 10वीं के नागपुर निवासी सम्यक डेढिया, कक्षा 12वीं साइंस के हृदय शाह तथा कॉमर्स के छात्र नागपुर निवासी पावन शाह का विशेष ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया. बता दें कि, जिस प्रकार मिस इंडिया व मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हर साल की विजेता को पिछले वर्ष की विजेता द्वारा ताज पहनाया जाता है. साथ ही वह ताज सालभर के लिए उस विजेता के पास रहता है. उसी प्रकार विदर्भ कच्छी वीसा ओसवाल जैन समाज ने भी विदर्भ स्तर पर कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों के लिए विशेष ट्रॉफी तैयार की गई है. जिसे हर सोत् ऐसे तीन छात्रों को प्रदान कर उन्हें सालभर उस ट्रॉफी का हकदार बनाया जाता है. सालों से इस परंपरा का संगठन द्वारा पालन किया जा रहा है. इसके साथ समाज के कुल 75 विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र व भेंट वस्तुएं देकर सत्कार किया गया. साथ ही सालभर में सर्वाधिक तपस्या करने वाले समाजबंधुओं को सम्मानितकिया जाता है. जिसमें कम से कम 8 तपस्या करने वालों का समावेश होता है. इस वर्ष नागपुर की गुंजन मिलिट फुरिया ने अब तक सर्वाधिक 12 उपवास किये हैं, उनका इस सम्मेलन में विशेष रुप से सत्कार किया गया. इनके अलावा 8 व उससे अधिक किंतु 12 से कम उपवास करने वाले 44 तपस्वियों की मान्यवरों तथा समाजबंधुओं द्वारा अनुमोदना की गई.
पश्चात खाले अधिवेशन में विविध विषयों पर चर्चा कर समाज हित में फैसले लिये गये. इस वर्ष विदर्भ कच्छी वीसा ओसवाल जैन समाज सम्मेलन के इतिहास में पहली बार आर. के. लर्न संस्थापक चेतनभाई पासड की संकल्पना से बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम साल 2025 मेंअकोला जिले में होने जा रहा है, इसकी घोषणा की गई. अधिवेशन का संचालन टीनाबेन गोसर व आभार विदर्भ कच्छी वीसा ओसवाल जैन समाज सचिव अकोला निवासी केयूर डेढिया ने माना. दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने अमरावती कच्छी वीसा ओसवाल समाज अध्यक्ष परेशभाई शाह, चेतनभाई पासड, कुंजन शाह, चिंतन पासड, रोहिल गाला, धीरेन गाला, कार्तिक शाह, समीर शाह, विपुल गाला, पलाश गाला, कौशिक नागडा, नयन शाह, हसमुख गंधर, कांति गाला, शरद शाह के साथ विदर्भ कच्छी वीसा ओसवाल जैन समाज अध्यक्ष विपुल गोसर (अकोला), सचिव केयुर डेढिया (अकोला), कोषाध्यक्ष क्षितिज शाह (नागपुर) ने अथक परिश्रम किये.

Related Articles

Back to top button