अमरावती/दि.29 – घर में रंगरंगोन का काम शुरु रहने का लाभ उठाकर मानी हुई बेटी ने घर के सोने के जेवरात चुराकर फरार हो जाने की घटना रविवार को सुबह कैकशा कॉलोनी में घटीत हुई. इस घटना में नागपुरी गेट पुलिस ने महिला की शिकायत पर लडकी पर चोरी का अपराध दर्ज किया है.
माता पिता न रहने वाली एक लडकी को अपनी बेटी मानकर उसे घर में रखा था. घर में रंगरोगन का काम शुरु रहते समय घर का सभी सामान अस्तव्यस्त था. उसी समय महिला रसोईघर में काम कर रही थी तब लडकी ने बेडरुम की अलमारी से सोने के जेवरात जिसकी कीमत 35 हजार 150 रुपए है वह चुरा लिये. महिला ने लडकी का पता लगाया, लेकिन वह घर में नहीं दिखाई दी और बेडरुम की अलमारी खुली दिखाई दी. अलमारी से सोने के जेवरात चोरी हुए दिखाई देते ही महिला ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस घटना में नागपुरी गेट पुलिस ने एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.