
* बताए गये पुष्प, बहुत बडी सेवा
अमरावती/दि. 28– महेंद्रसिंह राजपूत चीकू जी ने अमरावती से गई संगत को पटना साहिब गुरूद्बारे की नि:शुल्क दर्शन यात्रा सेवा दी. अत: चीकू जी और दर्शनार्थियों का गुरूद्बारे में फूल बरसाकर स्वागत किया गया. उसी प्रकार चीकू जी की इस सेवा को बहुत बडी सेवा निरूपित किया गया. उपक्रम को सभी ने सराहा. वाहेगुरू मेहर करें आप इसी तरह संगत की सेवा हमेशा कर दें रहें.
इस समय नरेंद्र कौर ओबेराय, जसगुुन कौर ओबेराय, हरदीप सिंह दीपक सलूजा, इकबाल कौर, जोगींदर कौर, बग्गा, परवेश कौर छाबडा, उषा खुरानी, महिंदर सिंह राजपूत चीकू, मनजीत कौर राजपूत, सुरजीत कौर राजपूत, हरदीप कौर राजपूत, सतनाम कौर सलूजा, कुलवंत कौर मादोन, सतविंदर कौर अरोरा, भिंडर कौर गरेवाल, पोरोमजीत सिंह गरेवाल कमलजीत कौर साहनी, जसबीर कौर साहनी, रमेश चावला, सपना चावला, विजया सिल्ही, अनीता कौर उबवेजा, रजनी मत्तानी, मिनी शरणपाल सिंह अरोरा आदि की उपस्थिति रही.