अमरावतीमहाराष्ट्र
प्रयागराज महाकुंभ में जान गवाने वालो को दि कॉग्रेस ने दी श्रद्धांजली
भगदड में 42 श्रद्धालुओं कि हूई थी मौत
अमरावती/दि. 31-प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में संगम तट तर अचानक मची भगदड में 42 श्रद्धालूओं कि मौत हुई. और अनेक लोग घायल हुये जिसमें भगदड कि घटना में जान गवाने वाले श्रद्धालूओं को जिला कॉग्रेस कमीटी की और से कॉग्रेस भवन में जिला कॉग्रेस कमीटी अध्यक्ष बबलू देशमुख कि अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजली सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित कि गई. इस समय पुर्व पार्षद बबलू शेखावत, प्रकाश कालबांडे, हरिभाउ मोहोड, जयंत देशमुख, रामेश्वर अभ्यंकर, भैयासाहेब मेटकर,सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.‘