अमरावती

मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा

सांसद नवनीत राणा ने दिया आश्वासन

अमरावती मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का अन्नकुट व दीपावली मिलन
अमरावती- दि.31 मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लिए भवन का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. भवन का निर्माण विधायक व सांसद निधि से करवाया जायेगा, ऐसा आश्वासन जिले की सांसद नवनीत राणा ने मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्बारा आयोजित राजापेठ स्थित रामदेवबाबा मंदिर में आयोजित अन्नकुट एवं दीपावली मिलन समारोह के दौरान दिया. सांसद नवनीत राणा ने आगे कहा कि हम यह सोच कर कभी किसी समाज की मदद नहीं करते कि वह समाज कितना छोटा है या बडा है. जो हम पर विश्वास करता है हम उनकी निश्चित स्वरूप से हर संभव मदद करते है.
सांसद नवनीत राणा ने मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के उपस्थित समाजबंधुओं से आगे कहा कि आप अपने समाज में शिक्षा का स्तर बढाए. जिससे आपका समाज भी प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकेगा. हाल ही में हमने इसका एक जीवंत उदाहरण भी देखा है. अमरावती के एक पेंटर की बेटी ने युपीएससी परीक्षा पास कर आईआरएस जैसा उच्च पद हासिल किया. मैं जब उसका अभिनंदन करने उसके घर पहुंची तो उसने कहा कि भाभी पापा ने कई बार कहा कि हम नवनीत राणा को कभी वोट नहीं करेंगे. लेकिन हमें आप पर पूर्ण विश्वास था, इसलिए हमने पापा के समझाने पर भी आपको ही वोट दिया. वह लडकी तो एक सामान्य पेंटर की है. आपका समाज तो संसाधनों से भरपूर काफी मजबूत है. आप भी अपने बच्चों को परीक्षा देने के लिए उत्साहित करें.
दीपावली मिलन व अन्नकुट में उपस्थित जिले की सांसद नवनीत राणा को समाज बंधुओं व महिलाओं द्बारा समाज भवन के निर्माण के लिए निधि उपलब्ध करवाए जाने के संदर्भ में निवेदन भी सौंपा. इस समय अमरावती जिला मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, सचिव राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश वर्मा, सलाहगार समिति के विजय वर्मा, बजरंगलाल वर्मा, गोपाल वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, नरेश वर्मा, रामगोपाल वर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष महेश सोनी, उपाध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, घनश्याम वर्मा, सहसचिव सतीश वर्मा, सहकोषाध्यक्ष महेश रामचंद्रजी वर्मा, विधि मंत्री एंड प्रेमराज वर्मा, शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र वर्मा, वाणिज्य मंत्री शेखर बजरंगलाल वर्मा समन्वयक राजेन्द्र वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय वर्मा, प्रचारमंत्री मधुर वर्मा, सांस्कृतिक मंत्री शिवकुमार वर्मा, संगठन मंत्री अजय वर्मा.
महिला प्रतिनिधि सुनीता रमेशलाल वर्मा, शोभा सोनी, सदस्य प्रमोद शर्मा, मनोज जडिया, महेश वर्मा, दीपक मुन्नालाल वर्मा, गणेशकुमार हरगोविंद वर्मा, भातकुली के आतिश वर्मा, परतवाडा के हर्षवर्धन वर्मा, अंजली वर्मा, संगीता वर्मा, सुनीता वर्मा, खुशाली वर्मा, स्नेहलता वर्मा, पायल वर्मा, मोनिका वर्मा, सरस्वती वर्मा, रिंकु वर्मा, सोनल वर्मा, मदन वर्मा, विजय जडिया, युगेश जडिया, वैष्णवी जडिया, सपना वर्मा, मानस वर्मा, स्नेहा वर्मा, ओमिका वर्मा, ठाकुरजीत वर्मा, प्रमोद वर्मा, लोकेश वर्मा, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. मानसी दीपक वर्मा, क्रीश वर्मा, सतीशव वर्मा, घनश्याम वर्मा, कांजन जडिया, सोहन वर्मा, चंदा कडेल सहित समाज के पुरूष, महिला, युवक, युवतियां बडी संख्या में उपस्थित थे.

* पूर्व नगर अध्यक्षा लक्ष्मी वर्मा का सत्कार
मैढ क्षत्रिय समाज द्बारा आयोजित दीपावली मिलन व अन्नकुट कार्यक्रम में उपस्थित अचलपुर नगर पालिका की पूर्व नगराध्यक्षा लक्ष्मी वर्मा तथा उनके पति डॉ. विजय वर्मा का राजेन्द्र वर्मा के हस्ते सत्कार किया गया.

* दंत जांच शिविर का भी आयोजन
रविवार को मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्बारा राजापेठ स्थित रामदेवबाबा मंदिर में अन्नकुट व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. ध्वनि वर्मा द्बारा दंत जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिसका समाज बंधुओं ने लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button