अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवनी-शिपगांव मार्ग का निर्माणकार्य निकृष्ट दर्जे का

ठेकेदार का मनमाना कारोबार

* नागरिकों की आंदोलन की तैयारी
अमरावती/दि. 6- शिवनी-शिपगांव मार्ग का काम काफी हल्के दर्जे का किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य को तत्काल बंद कर काम की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग ग्रामवासियों ने की है. इस मार्ग से शिवनी, शिपगांव सहित भातकुली तहसील में जानेवाले 8 बडे गांव आते हैं. इस कारण यातायात लगातार रहता है. लेकिन पिछले अनेक साल से खराब रहे इस मार्ग का काम किसी तरह शुरु होने के बाद संबंधित ठेकेदार व्दारा काम मनमाने तरीके से किया जा रहा है.
शिवनी-शिपगांव मार्ग पर वाहनों की आवाजाही व 24 घंटे यातायात शुरु रहने से सडक का निर्माणकार्य दर्जेदार होना आवश्यक है. वर्तमान स्थिति में शुरु रहे काम का दर्जा काफी निकृष्ट दर्जे का है. इस कारण यह निर्माणकार्य जल्द उखडने की संभावना है और शासन की निधि का कोई लाभ नहीं होगा. ठेकेदार अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए इस काम में अनियमितता बरतता रहने का आरोप ग्रामवासियों ने किया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मार्ग को लेकर उदासीन दिखाई देते हैं. ठेकेदार और संबंधित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की भूमिक संदेहास्पद दिखाई देती है. यह मार्ग जहां से शुरु होता है, वहां का बडा गढ्ढा भी दुरुस्त नहीं किया गया है. भातकुली तहसील के 7 से 8 गांव की आवाजाही इसी मार्ग से होती है. मानसून में किसानों को खाद, बीज के यातायात के लिए अन्य कोई मार्ग की सुविधा नहीं रहती. साथ ही छोटे कस्बों से शिक्षा के लिए आने वाले विद्यार्थी और बीमार नागरिकों को दवाखाने में आने के लिए यही मार्ग है. हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से इस मार्ग पर कीचड होने से अनेक दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए और नागरिक घायल हुए. इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही कारणीभूत है. मार्ग का काम बंद कर जांच न करने पर ठेकेदार और अधिकारी के विरोध में तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ग्रामवासियों ने दी है.

Related Articles

Back to top button