अमरावतीमहाराष्ट्र

70 हजार रुपए में दी थी हत्या की सुपारी

तीन नाबालिग कब्जे में, रामकिशोर परिहार हत्याकांड

वरुड /दि.15– शेंदूरजनाघाट थाना क्षेत्र के रामकिशोर परिहार (45) की हत्या करने के लिए मुख्य सूत्रधार कपील भीमराव परिहार (30) ने तीन नाबालिगों को 70 हजार रुपए की सुपारी दी थी. इस हत्या के बाद कपील ने उन्हें केवल 7 हजार रुपए ही दिये थे. यह बात जांच में सामने आयी है. सुपारी की जानकारी सामने आने के बाद संबंधित तीनों नाबालिगों को कब्जे में लिया गया है.
इसके पूर्व इस प्रकरण में मुख्य सूत्रधार कपील परिहार और उसके साथी विष्णु उर्फ मामा बाबूराव उईके (22) को गिरफ्तार किया गया है. कपील ने डेढ माह पूर्व विनोद के साथ अपने चाचा रामकिशोर की हत्या करने बाबत चर्चा की थी. इसके लिए सुपारी देना है, ऐसा उसने कहा था. तब विनोद ने अपने संपर्क में मध्यप्रदेश के तीन युवक रहने की बात कपील से कही थी. इसके मुताबिक उन तीनों नाबालिगों से चर्चा की गई. उस समय हत्या के लिए 1 लाख रुपए की मांग की गई थी. आखिरकार 70 हजार रुपए में सुपारी दी गई. रामकिशोर की हत्या करने के पूर्व कपील ने उन्हें टिकट के लिए 400 रुपए भेजे. पश्चात वह तीनों 10 अप्रैल को ही कपील के गांव के पास पहुंच गये. कपील उन्हें दुपहिया पर बैठाकर एक खेत में ले गया. वहां उन्हें मुक्काम पर रखा. पश्चात 11 अप्रैल की शाम उन्होंने पीछा कर रामकिशोर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. उस समय कपील भी उनके साथ था. रामकिशोर की हत्या करने के बाद सभी ने शव उठाकर कुएं में फेंक दिया. कपील ने हत्या के लिए 70 हजार रुपए की भले ही सुपारी दी हो, फिर भी उन तीनों नाबालिगों को केवल 7 हजार रुपए दिये थे, यह बात सामने आयी है. इसके मुताबिक तीनों नाबालिगों को कब्जे में लिया गया.

Back to top button