अमरावती

टैक्स असेसमेंट का ठेका ‘स्थापत्य’ को

मंगलवार को वर्क ऑर्डर जारी

* 150 करोड तक बढेंगी टैक्स डिमांड
* टैक्स वृद्धि नहीं होंगी, टैक्स के दायरे में आएंगी सभी संपत्तियां
अमरावती/दि.15 – अमरावती शहर की प्रॉपर्टीज का टैक्स असेसमेंट करने का ठेका मनपा प्रशासन ने स्थानिय कंपनी स्थापत्य को सौंपा है. मंगलवार को संबंधित ठेके की वर्क ऑर्डर जारी हुई. जल्द ही स्थापत्य कंपनी अपना काम शुरु करेंगी, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी. उन्होंने बताया कि, टैक्स असेसमेंट के बाद अमरावती महानगरपालिका की टैक्स डिमांड 150 करोड तक बढने का अनुमान है. टैक्स असेसमेंट के तहत टैक्स के दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएंगी. जो प्रॉपर्टीज अभी टैक्स के दायरे से बाहर है. ऐसे प्रॉपर्टीज को टैक्स के दायरे में लाकर व जिन प्रॉपर्टीज का इस्तेमाल बदला है, उन्हें उसी हिसाब से टैक्स लगाकर मनपा की आय बढाने का प्रयत्न किया जा रहा है.
मनपा प्रशासन द्बारा टैक्स असेसमेंट के लिए 10 मार्च को पहली बार टेंडर जारी किये गये थे. जिसे प्रतिसाद नहीं मिलने से 8 अप्रैल से 11 मई दौरान 4 बार संबंधित टेंडर को समयावृद्धि दी गई. तीसरी बार जारी निविदा में कोलब्रो व ऑर्नेट यह 2 कंपनियां सामने आयी थी, लेकिन कोलब्रो पर झूठा शपथ पत्र देने की शिकायत मिली. जिससे फिर एक बार टेंडर प्रक्रिया को समयावृद्धि देकर टेंडर मंगाये गये. इस बार भी कोलब्रो व ऑर्नेट ने टेंंडर भरे थे. इसी के साथ स्थापत्य कंपनी ने भी टैक्स असेसमेंट के लिए टेंडर दायर कर मनपा की आय बढाकर ेदेने का दावा किया. मनपा प्रशासन ने स्थापत्य को संबंधित ठेका जारी कर तुरंत काम शुरु करने का वर्क ऑर्डर दिया है.

* कोलब्रो को ब्लैक लिस्ट किया
अमरावती महानगरपालिका का टैक्स असेसमेंट का ठेका प्राप्त करने के लिए झूठा शपथ पत्र व दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामले में कोलब्रो कंपनी पर मनपा ने कार्रवाई की. कंपनी को मनपा ने ब्लैक लिस्ट किया है. कोलब्रो कंपनी के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर सुनवाई ली गई. अन्य स्थानीय निकाय संस्थाओं से भी जानकारी मांगी गई थी. जिसमें कोलब्रो द्बारा झूठी जानकारी देने की बात उजागर हुई. पश्चात मनपा ने कोलब्रो को ब्लैक लिस्ट में डाला है.

* 2 लाख प्रॉपर्टीज आएंगी नक्शे पर
अमरावती शहर में 2 लाख से अधिक प्रॉपर्टीज रहने का दावा किया जा रहा है. टैक्स असेसमेंट प्रक्रिया के बाद शहर के संपत्तियों का सही आंकडा सामने आएंगा. जिससे मनपा की टैक्स डिमांड भी बढ जाएंगी. मनपा की टैक्स डिमांड 150 करोड तक जाने का अनुमान है. जिस स्थापत्य कंपनी को टैक्स असेसमेंट का ठेका दिया गया है. उस कंपनी ने अकोला मनपा में टैक्स असेसमेंट के बाद 12 करोड की टैक्स डिमांड 92 करोड पर पहुंचाई है. यहीं कंपनी अब अमरावती शहर में टैक्स असेसमेंट करेंगी.

* नवाथे मल्टीफ्लैक्स की पीएमसी नियुक्ति अंतिम चरण मेें
शहर में प्रस्तावित नवाथे मल्टीफ्लैक्स के पीएमसी की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलंट कंपनी नवाथे की जगह पर मल्टीफ्लैक्स का निर्माण कैसे करें, इसका नियोजन कराने में मदद करेंगी. इसी पीएमसी के माध्यम से नवाथे मल्टीफ्लैक्स की टेेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण करायी जाएंगी. मनपा अभियंता राजेश आगरकर की देखरेख में इस प्रकल्प का काम आगे बढेगा. जल्द ही इस पीएमसी नियुक्ति पर अंतिम निर्णय लिया जाएंगा.
Dr.-Praveen-Ashtikar-amravati-mandal
* टैक्स असेसमेंट से बढेगी मनपा की आय
टैक्स असेसमेंट से मनपा की आय बढेगी. संबंधित ठेके की टेंडर प्रक्रिया में टेंडर भरने वाले नागपुर की कोलब्रो कंपनी को मनपा ने ब्लैक लिस्ट में डाला है तथा स्थापत्य कंपनी को यह टेंडर जारी किये गये है. इस प्रक्रिया से शहर की 2 लाख प्रॉपर्टीज प्रॉपर्टी टैक्स के दायरे में आएंगी.
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर, मनपा आयुक्त

Related Articles

Back to top button