मुस्लिम समाज का योगदान सरहानीय : खराटे
कठिन परिस्थितियों में गरीब व जरुरतमंदों तक भेाजन से लेकर स्वास्थ्य सेवा में रहे अग्रसर
अमरावती/दि.28 – शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि कोरोना काल में मुस्लिम समाज का योगदान सरहानीय है. कठिन परिस्थितियों में गरीब व जरुतमंदों तक भोजन से लेकर स्वास्थ्य सेवा व मदद के लिए हमेशा अग्रसर रहे है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के जन्मदिन पर लगातार 2 वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड ने रक्तदान कर सहयोग दिया वह प्रशंसनीय है. वे मंगलवार 27 जुलाई को वलगांव रोशन धर्मकाटा शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड व्दारा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान व पौधारोपन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस समय हाजी अ. हमीद, हाफिज नाजीम अंसारी, याहया खान पठान, मेराज खान पठान, असलम खान, सै. अफसर अली प्रमुखता से उपस्थित थे.
51 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
जिले में रक्त की किल्लत को ध्यान में आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मान्यवरों को सम्मानित किया गया. जिसमें डॉ. सुफियान असकरी, डॉ. रवि भूषण, डॉ. सतीश हुमने, गाडगे नगर थानेदार आसाराम चोरमले, नागपुरी गेट थानेदार अर्जुन ठोसरे, श्रीकांत देशपांडे, मेराज खान पठान, शेख नौशाद, अशरफ नागरिकया, डॉ. नवेद पटेल का समावेश है. अ. हमीद ने कहा कि राष्ट्रीय एकात्मता के लिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए. जिससे हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया जाता है. प्रस्तावना मेराज खान पठान, संचालक सै. अफसर अली तथा आभार प्रदर्शन याहया खान पठान ने किया. इस समय सै. शकील, सै. जुबेर, मो. जाकीर, हाजी समीउल्ला खान, रहमत खान पठान, अकरम खां पठान उपस्थित थे.