अमरावतीमहाराष्ट्र

पोदार प्रेप के नौनिहालों की चमक से रोशन हुआ दीक्षांत समारोह

विद्यालय में बिखरी खुशियों की बहार

* विद्यालय में बिखरी खुशियों की बहार
अमरावती/दि.18-स्थानीय प्री प्रायमरी पोदार प्रेप स्कूल में हाल ही में स्नातक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सिनियर केजी के विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों ने उत्साह के साथ शिरकत की. स्नातक समारोह में बच्चे जब लाल टोपी पहने मंच पर उपस्थित हुए तो आयोजन स्थल तालियो से गूंज उठा. नन्हे मुन्नोें की मंच पर प्रस्तुति की उपस्थितों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कार्यक्रम के आयोजन हेतू शाला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए पोदार प्रेप के अभ्यासकम की सराहना की. स्कूल की मुख्यप्राध्यापिका पल्लवी बोके ने आयोजन के उद्देश को अधोरेखित करते हुए कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सफलता अर्जित करने के महत्व तथा बड़े बदलाव के लिए तैयार होने मे मदद करता है. आयोजन के सफलता हेतू प्राचार्य सुधीर महाजन ने बधाई देते हुए निरंतर प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या अपर्णा शेलके, मनिषा चौधरी, श्रृती वैद्य, आशा ठाकरे, प्रांजली वर्‍हाडे, निशा शर्मा, रितुंभरा खुले, निलिमा शिरस्कर तथा पोदार प्रेप के कर्मचारियों व्दारा अथक प्रयास किए.

Back to top button