आरपीएफ स्टाफ व सभी संगठनों का सहयोग मेरे लिए प्रेरणादायी
थानेदार छेदीलाल कनोजिया का कथन
* धामणगांव रेलवे स्टेशन पर सत्कार कार्यक्रम
धामणगांव रेलवे/दि.2-धामणगांव रेलवे स्टेशन पर जब मैं प्रथम आरपीएफ थानेदार के रुप में नियुक्त हुआ तब कई चुनौतियां मेरे समक्ष थी. यहां पर क्राईम, चोरी, छेडछाड की घटनाओं पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया. आज अन्य स्थान पर मेरा तबादला हो रहा है, यहां के रेलवे स्टेशन की सभी समस्याओं पर पूरी तरह से विराम लगा, यहीं मेरे काम की रसीद है, ऐसा धामणगांव रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के थानेदार छेदीलाल कनोजिया ने कहा. कनोजिया ने आगे कहा कि, आरपीएफ स्टाफ,कर्मचारी वर्ग, रेल्वे सलाहकार समिति के सभी सदस्य व सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारी, सामाजिक संगठनों का सहयोग मेरे लिए प्रेरणादायी रहा. जिसके कारण मैं चुनौतियों को स्वीकार पाया.
तीन साल की अवधि के बाद कनोजिया का वर्धा तबादला हुआ. इस निमित्त उनका सत्कार कार्यक्रम स्टेशन के प्रतीक्षालय में आरपीएफ स्टाफ, रेलवे सलाहकार समिति, वरिष्ठ नागरिक संगठन व सामाजिक संगठन की ओर से आयोजित किया गया. इस समय मंच पर सत्कारमूर्ति छेदीलाल कनोजिया सहित स्टेशन अधीक्षक मुदलियार,रेल्वे सलाहकार समिती के सदस्य कमल छांगाणी और अर्चना राऊत उपस्थित आदि उपस्थित थे. बतादें कि, रेलवे सलाहकार समिति द्वारा बार-बार मांग करने के बाद अप्रैल 2021 में धामणगांव रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ का थाना मंजूर किया गया था. इस थाना के पहले थानेदार के रूप में कनोजिया को नियुक्त किया गया था.
आरपीएफ स्टॉफ की ओर से एच.एल.मीना, गजानन जाधव, उमेश धुराटे,अनिस खान सहित रेल्वे विभाग के खेडेकर, विक्रम शेखावत ने अपना मनोगत व्यक्त किया. ज्येष्ठ नागरिक संगठन की ओर से लक्ष्मीनारायण चांडक, अशोक मुंदडा व नितीन कनोजिया,मुकुंद रंगारी ने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में आरपीएफ के एच.एल मीना,रमेश वाघमारे,गजानन जाधव, एस. एम. गजभिये,अरुण घोडके,संजय खंडारे, एम.मुरुमकार, संजय बोरुड़े, अनीस खान, अमर वानखड़े, निलेश पिंजरकर,उमेश धुराटे,आकाश मेश्राम,राहुल यादव ,अंकुश मेश्राम,पंकज खसाले,मिथुन परिहार,नितीन कनोजिया,अश्विन जयस्वाल,ज्येष्ठ नागरिक संगठन अशोक मुंदड़ा, प्रभात काले, दिनकर लबडी, जेठमल तापड़िया, दादाराव चौधरी, सुरेश भंडारी, प्रवीण राठी, राजू आठवले,लाला शर्मा,लक्ष्मी नारायण चांडक,प्रेमचंद मूंदड़ा,सुरेश लोया,हरि भुतडा,दिलिप भंडारी,नितीन कनोजिया,मुकुंद रंगारी उपस्थित थे. संचालन एच.एल.मीना ने किया. आभार गजानन जाधव ने माना.