अमरावती

कोरोना से मृत्यु हुई थी ५२ वर्षीय एलपीसी की कोतवाली थाने की मृत महिला काँस्टेबल परिवार को ५० लाख मंजूर

यहां के पुलिस अधिकारियों ने तत्परता से निपटाया प्रशासनिक काम

प्रतिनिधि/ दि.२०

अमरावती– हाल ही में कुछ दिन पूर्व ३ जुलाई को सिटी कोतवाली पुलिस थाने में कार्यरत ५२ वर्षीय महिला पुलिस कर्मचारी की कोरोना वायरस से प्रभावित होने के कारण मौत हो गई थी. इस मामले में यहां के पुलिस अधिकारियों ने काफी तत्परता के साथ प्रशासनिक काम निपटाया है. जिसकी वजह से मृत महिला काँस्टेबल के परिवार को ५० लाख रुपए मंजूर किए गए है. जल्द ही परिवार को राहत राशि प्रदान की जाएगी. बता दें कि सिटी कोतवाली पुलिस थाने में पुलिस काँस्टेबल के पद पर कार्यरत महिला काँस्टेबल कोरोना वायरस से प्रभावित हो गई. जिसके चलते महिला काँस्टेबल की ३ जुलाई का मौत हो गई थी. हाल ही में राज्य शासन ने कोरोना प्रभावित होकर मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवार को ५० लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. उसपर कोतवाली की महिला काँस्टेबल की मृत्यु के पश्चात यहां के अधिकारियों ने काफी तेजी से प्रशासनिक काम पूरा किया. लगातार फालोअप लेकर मंत्रालय से केवल एक सप्ताह के भीतर मंजूरी लाने में सफलता हासिल की. अब मृतक महिला काँस्टेबल के परिवार को ५० लाख रुपए देने को मंजुरी मिल गई है. जल्द ही महिला काँस्टेबल के परिवार को सरकार की ओर से ५० लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.  १३ तारीख को ऑर्डर मिला कोतवाली थाने में कार्यरत महिला काँस्टेबल की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. इसपर हमने तेजी से प्रशासनिक कामकाज निपटाये. जिसके कारण १३ तारीख को ५० लाख मंजूरी का ऑर्डर मिला है. जल्द ही मृत महिला काँस्टेबल के परिवार को ५० लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी. – शिवाजी बचाटे, थानेदार सिटी कोतवाली पुलिस महासंचालक को प्रस्ताव भेजा था हमने बीते ७ तारीख को सभी दस्तावेज जमा किए और जिला शल्यचिकित्सक का पत्र जोडकर पुलिस महासंचालक को प्रस्ताव भेजा था, जिससे १३ जुलाई को डीजी कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है. मृत महिला काँस्टेबल के परिवार को राहत राशि के तौर पर ५० लाख रुपए मंजूर हुए है. जल्द ही परिवार के सदस्यों को राशि मिलेगी. – अनिल कुरलकर, पुलिस निरीक्षक महिला सेल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button