निगमायुक्त द्बारा तारखेडा मनपा अस्पताल का मुआयना दौरा
जल्द ही लोगों के सेवा में समर्पित होगा अस्पताल- आयुक्त
अमरावती/दि.2– बुधवार को निगमायुक्त ने शहर के आसिर कालोनी तारखेडा में निर्मित मनपा अस्पताल का मुआयना दौरा किया. निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने बताया कि, तारखेडा अस्पताल का काम उत्कृष्ठ रुप से पूर्ण किया गया है. इस अस्पताल निर्मिति का काम महत्वपूर्ण रहने से आयुक्त पद की जिम्मेदारी स्विकारी तब से इस काम पर ध्यान दिया गया है. इस काम में जो दिक्कतें थी. उन्हें दूर कर संबंधित अस्पताल को सभी सेवा सुविधाओं से लैस किया गया है. जल्द ही यह अस्पताल लोगों की स्वास्थ्य सेवा में समर्पित होगा. ऐसी जानकारी भी निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी.
शहरवासियों को समय पर योग्य इलाज व सुविधाएं देने के लिए मनपा का स्वास्थ्य विभाग सक्षम है. यह विश्वास जाहीर कर डॉ. आष्टीकर ने बताया कि, मनपा द्बारा शहर के अन्य अस्पतालों को भी अद्ययावत किया जा रहा है. इस दौरे में आयुक्त ने तारखेडा अस्पताल में निर्मित स्टॉफ रुम, डॉक्टर रुम, लेबारटरी, ओपीडी, औषधालय आदि का जायजा लेकर हुए काम पर समाधान व्यक्त किया. इस वक्त शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, डॉ. मोटघरे, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, अभियंता शरद तिनखेडे, जयंत कालमेघ आदि उपस्थित थे.