अमरावती
वलगांव नदी में वृध्द महिला की मिली लाश

अमरावती/ दि. 17-वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के पेढी नदी में दत्त मंदिर के पीछे एक 70 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश बरामद हुई. उस महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. महिला के बाये हाथ पर गोंदन से राम नाम लिखा है. उस महिला के शरीर पर लाल रंग की साडी है. उस पर सफेद रंग के छीटें है. हरे रंग का चोकडी ब्लाउज पहन रखा है. सिर के बाल काले सफेद है. उंचाई करीब 4 फीट, 5 इंच है. शरीर दुबला पतला है. वह महिला जिस किसी भी व्यक्ति की परिचित या रिश्तेदार हो व तत्काल वलगांव के पीएसआई गीते 7588154477 या पीएसआई सरनाईक 9923070 859 से संपर्क कर शिनाख्त कर ऐसा आवाहन पुलिस विभाग द्बारा किया गया है.