अमरावती

जिप के क वर्ग कर्मियों का सुधारित आकृतिबंध बनेगा

ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेश

अमरावती/दि.17– जिला परिषद के क वर्ग कर्मचारियों के पद बडी संख्या में रिक्त है, यह पद भरती प्रक्रिया कई वर्षों से तांत्रिक दिक्कतों में फंसी है. ऐसी स्थिति में अब ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस संवर्ग के कर्मियों का सुधारित आकृतिबंध तैयार कर शासन की मंजूरी को भेजने के आदेश जारी किये है. जिससे इससे पहले प्रस्तुत आकृतिबंध रद्द हो जाएंगा और अब नया आकृतिबंध तैयार कर शासन को प्रस्तुत करने के बाद भी रिक्त पदों को भरने को लेकर संग्दिधता कायम रहने वाली है.
जनसंख्या तेजी से बढने के साथ ही कर्मचारी निवृत्त होने से रिक्त पदों की संख्या बढ कर कामकाज का दबाव बढा है. राज्य सरकार ने विगत 8 वर्षों से रिक्त पदों की भरती नहीं की. जिससे जिला परिषद पर काम का अधिक दबाव बढा. जिसके बाद राज्य सरकार ने रिक्त पदों की भरती के लिए वर्ष 2019 में एजेंसी नियुक्त की. उसके लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गये. राज्य भर के सभी जिला परिषदों के क वर्ग संवर्ग में 13 हजार रिक्त पद भरने का निर्णय लिया गया. इस वक्त लाखों आवेदन प्राप्त हुए. लेकिन तांत्रिक दिक्कतों के कारण परिक्षाएं नहीं ली गई और अब नये आदेश जारी करते वक्त जिला परिषदों को क संवर्ग के पद भरने के अधिकार दिये गये है इससे पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों की परीक्षा लेने की सुचना जिप प्रशासन को दी गई है.

Related Articles

Back to top button