मनपा के जन्म मृत्यु विभाग में दलाल भ्रष्टाचारीयो का कब्जा
नाम दुरुस्ती करवाने मांगते हैं 500-हजार रुपये
* वहीद खान ने लगाया आरोप
अमरावती/दि.16- महानगर पालिका के जन्म-मृत्यू विभाग में एक व्यक्ति (कर्मचारी) ने कब्जा कर यहां पर आने वाले लोगों से उनके जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में दुरुस्ती करवाने के लिए 500 से 1 हजार रुपये की मांग करने का आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्याक विभाग के शहर अध्यक्ष वहिद खान ने मनपा आयुक्त को मंगलवार को सौेपे ज्ञापन में किया.
वहीद खान को मिली शिकायत के आधार पर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के नाम निवेदन सौंपकर बताया कि जन्म-मृत्यु विभाग के अधिकारी सर्वर डाउन होने का बहाना बताकर लोगों को गुमराह करके पैसे ऐठने का काम करते है जो विभाग में कार्यरत कपिल नामक व्यक्ति और उसके कुछ साथी मिलकर लोगों से पैसे लेते हैं. उसके बावजूद भी 3-3, 4-4 महीने होने के बाद भी उनको दुरुस्त करके दाखिले दिए नहीं जाते. ऐसी ही परेशानी एक महिला जो 3 महीने से अपने बच्चों के जन्म दाखिले में सुधार करने के लिए कपिल नामक कर्मचारी के पास एप्लीकेशन दिया, और महिला ने बताया कि कंप्यूटर मिस्टिक के कारण बच्ची के पिताजी का नाम गतल हो गया. जिसके कारण बच्ची के अन्य डाक्युमेंट में परेशानी होने से वर्धा जिले की रहने वाली वह महिला चार से पांच बार अमरावती इन भ्रष्टाचारियों के पास आई. मगर उन्होंने इस महिला से पैसे लेने के बाद भी आज तक सर्टिफिकेट दुरुस्त करके नहीं दिया. जब वहिद खान ने इस कर्मचारी से संपर्क कर उससे काम कराने की बात कहने पर कई बार फोन लगाने के बाद भी इस व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया. वहीद खान ने जब जोन 5 में पहुंचे. यहां से भी कोई संतुष्टि वाला जवाब नहीं मिल पाया. थककर वहीद खान ने मनपा आयुक्त से शिकायत कर जन्म-मृत्यु विभाग के कर्मचारी को निलंबित करने व यहां किसी इमानदार कर्मचारी को तैनात करने की मांग की हैं. अन्यथा मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन मनपा परिसर में करने की चेतावनी भी वहीद खान ने दी.