पढाई का खर्च बढ रहा, बच्चों के लिए ऐसे करें पैसों का इंतजाम
अमरावती/दि.29 – विगत 10 वर्ष के दौरान ग्राहक कीमत निर्देशांक में 6 फीसद की वृद्धि होने के चलते पढाई-लिखाई के खर्च में 10 से 12 फीसद की वृद्धि हुई है. आंकडेवारी के मुताबिक शिक्षा के खर्च में प्रत्येक 6 से 7 वर्ष में 2 गुना वृद्धि हो रही है. ऐसे में अभिभावकों द्बारा अभी से आर्थिक प्रावधान और बचत किए जाने के चलते बच्चों की पढाई लिखाई के खर्च का योग्य पद्धति से नियोजन हो सकता है.
बॉक्स
* कहां कितना रिटर्न?
7% – सावधि जमा
7% – सोना
8% – सरकारी योजना या पीएफ
12% – इक्विटी
* एमबीए का औसत खर्च (महंगाई दर 11% गृहित)
2013 16.60 लाख रुपए
2023 24.60 लाख रुपए
2028 41.40 लाख रुपए
2033 69.80 लाख रुपए
2038 117.70 लाख रुपए
2043 198.40 लाख रुपए
* शैक्षणिक खर्च के लिए ऐसे करें निवेश (प्रतिमाह 1,000 रुपए निवेश करने पर)
योजना वार्षिक रिटर्न 10 वर्ष 15 वर्ष 20 वर्ष
इक्विटी म्यूच्यूअल फंड 12% 2,32,399 5,04,576 9,99,148
इपीएफ 8.15% 1,85,738 3,53,056 6,06,198
सुकन्या समृद्धि योजना 8.00% 1,84,166 3,48,345 5,92,947
सावधि जमा 7.50% 1,79,042 3,33,182 5,57,192
पीपीएफ 7.10% 1,75,070 3,21,624 5,30,418
आरडी 7.00% 1,74,094 3,18,811 5,23,965
* कहां कितना रिटर्न?
– बीमा पॉलिसी
बीमा पॉलिसी में प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए 20 वर्ष तक निवेश करने पर 20 लाख रुपए के निवेश पर कुल 36 लाख रुपए का रिटर्न मिलता है.
इसमें 15 वें व 16 वें वर्ष में वार्षिक 2 लाख रुपए तथा अगले 4 वर्ष के दौरान वार्षिक 3 लाख रुपए का रिटर्न मिलता है.
इस रिटर्न को बच्चों के निर्धारित शैक्षणिक चरणों के हिसाब से नियोजित करते हुए निश्चित किया जा सकता है.
– म्यूच्यूअल फंड
म्यूच्यूअल फंड में प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए 20 वर्ष के लिए निवेश करने पर सालाना औसत 12.75 फीसद का रिटर्न मिलता है.
बीमा पॉलिसी की तरह म्यूच्यूअल फंड से 15 वें व 16 वें वर्ष में सालाना 2 लाख रुपए तथा अगले 4 वर्ष में वार्षिक 3 लाख रुपए निकालना ग्राह्य पकडा जा सकता है.
इस अनुसार 16 लाख रुपए निकालने के बाद ही म्यूच्यूअल फंड में आपके पास 67 लाख रुपए बचे रह सकते है.
– बचत योजना
विविध बचत योजनाओं में रिटर्न थोडा कम मिलता है. लेकिन रिटर्न मिलने की गारंटी होती है. साथ ही कर में भी छुट मिलती है.
म्यूच्यूअल फंड की तुलना में बीमा पॉलिसी तथा बचत योजनाओं में जोखिम काफी कम होती है अथवा नहीं के बराबर होती है.