परिषद से संशोधनवृत्ति बढती है- डॉ. हरकुट
प्रो. राम मेघे में अंतराष्ट्रीय परिषद हुई
अमरावती/दि.30-विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में प्राध्यापकों के संशोधन के लिए मल्टी डिसेप्लनरी रिसर्च इन प्यूयर एण्ड अपलाइड साइंस विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बडनेरा- अमरावती में संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले उपस्थित थे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के एक भाग के रूप में प्राध्यापकों के संशोधन के लिए मल्टी डिसेप्लरी रिसर्च इन प्युअर एन्ड अपलाइड साइंस मैनेजमेंट लायब्ररी साइंस एन्ड स्पोर्ट साइंस इस विषय पर एक दिवसीय आंतररार्ष्टीय परिषद का आयोजन महाविद्यालय के प्रथम वर्ष अभियांत्रिकी विभाग द्बारा 28 जुलाई को ली गई थी.
इस समय कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ. सुप्रीया बेजलवार ने किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट ने अपने मार्गदर्शन किए. इस प्रकार के परिषद प्राध्यापकों में संशोधनवृत्ति बढाई जाती है. ऐसा प्रतिपादन किया. उसी प्रकार कार्यक्रम के वेस्ट लंडन विद्यापीठ में डॉ. जेनिस फर्नाडीस तथा फुजीराह विद्यापीठ युएई के डॉ. अभिजीत केलकर सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के डॉ. राजेंद्र कुंभार ने मार्गदर्शन किया. इसमें कुल 154 संशोधको ने अपने संशोधन पेपर प्रकाशित किए थे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष कडू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. आशीष कडू, डॉ. सईद इब्राहिम, डॉ. नवीन विघे, डॉ. मिर्जा बेग, डॉ. सुप्रिया बेजलवार, प्रा. मेश जानोलकर, डॉ. शशिकांत थोरात, प्रा. अलीम खान, डॉ. सुजाता म्हेस्के, प्रा. कौशिक जोशी, प्रा. सिराज खान, डॉ. लोभस घडेकर, प्रा. शुभम कदम, प्रा. अमोल नेरकर, प्रा. प्रवीण बोलके, प्रा. हुमायु खान, प्रा. भक्ते ने परिश्रम किए.