अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सिद्धार्थ नगर की देशी दारु की दुकान जल्द हटाए

भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं की जिलाधिकारी से मांग, सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि. 22– शहर के सिद्धार्थ नगर के बौद्ध विहार से सटकर स्थित देशी दारु की दुकान हटाने की मांग को लेकर भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, सिद्धार्थ नगर में बौद्ध विहार है और उसी से सटकर देशी दारु की दुकान है. इस दुकान के आसपास शाला भी है और गरीब लोग अपने परिवार के साथ वहां रहते है. ऐसी परिस्थिति में वहां शालेय छात्र-छात्राएं और कॉलेज के विद्यार्थियों का आना-जाना लगा रहता है. महिला और विद्यार्थियों को इस मार्ग से गुजरते समय शराबियों के परेशानी सहन करनी पडती है. सडकों पर शराब पीकर गालीगलौच, मारपीट, गरीब मजदूरों से पैसे झपटकर उनसे मारपीट करना और महिलाओं को भी परेशान किया जाता है. दलित बस्ती रहने से यहां प्रत्येक परिवार मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरते है. देशी शराब की दुकान के कारण अनेक युवक-युवतियां शिक्षा से वंचित रह रही है. साथ ही छात्राएं शाला-महाविद्यालय जाते समय इन शराबियों के उत्पात के कारण भयभीत रहती है. परिसर में दहशत का वातावरण तैयार हो गया है. इसके पूर्व भी सिद्धार्थ नगर के कुछ विद्यार्थी व महिलाओं ने भीम ब्रिगेड के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा था. लेकिन दुकान संचालक से मिलीभगत कर मामला रफादफा कर दिया था. लेकिन अब इस मामले को गंभीरता से लेकर देशी दारु की दुकान हटाने अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में संगठना के अध्यक्ष राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, अमित कुलकर्णी, प्रवीण मोहोड, अविनाश जाधव, ज्ञानेश्वर रंगारी, शुभम राऊत, उमेश कांबले, सागर वर्धे, सोहेल खान, बाबाराव धुर्वे, अजय खडसे, मंगेश गवई, केवल हिवराले सहित अन्यो का समावेश था.

Back to top button