अमरावतीमहाराष्ट्र

देश निरंतर संविधान पर ही चलेगा : जिलाधिकारी कटियार

संविधान अमृत महोत्सव मानवंदना समारोह में उमडा भीमसागर

अमरावती/दि.7-डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को संविधान देकर 75 साल हुए. तबसे अब तक दिशा देने का काम संविधान कर रहा है. आगे भी निरंतर संविधान के मार्गदर्शन पर देश चलता रहेगा. संविधान के अनुसार प्रत्येक ने अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए, तभी देश का विकास होगा, यह बात जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कही.
संविधान के अमृत महोत्सवी वर्ष निमित्त 1 से 3 जनवरी भीमा कोरेगांव विजयस्तंभ प्रतिकृति मानवंदना समारोह का आयोजन लॉर्ड बुद्ध त्रिवार वंदन संघ, भीमा कोरेगांव विजयस्तंभ प्रतिकृति मानवंदना समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार 2 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इसअ वसर पर सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, दादासाहेब चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष कीर्ति अर्जुन, प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस, प्रा. सचिन पंडित, रवींद्र वैद्य, मनोहर तायडे, रमेश कटके, भूपेश थुलकर, डॉ. गोविंद कासट, एस.यू. फुलझेले, धनंजय गुडधेकर, मोहनलाल पाटिल, मंदाकिनी बागडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.

 

Back to top button