अमरावती/दि.4- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सामने विभागीय क्रीडा संकुल का ही एक भाग रहा मैदान देश के सर्वोत्तम आर्चरी रेंज स्पर्धा आयोजन के लिए सुसज्ज है. यहां महाराष्ट्र मिनी ऑलम्पिक अंतर्गत धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन किया गया है. यहां आयोजित होने वाली यह पहली स्पर्धा है. गुरुवार 5 जनवरी से 8 जनवरी की कालावधि में यह स्पर्धा होने जा रही है.
ऑलम्पिक निमयानुसार इस रेंज की निर्मिती की गई है. 70 मीटर दूरी पर टॉगेट रखा गया है. इसी तरह एक ही समय 32 धनुर्धर 32 लक्ष्यों पर तीर छोड सकेंगे ऐसी यहां सुविधा है. इस मैदान पर दर्शक गैलरी, खिलाडियों के प्रसाधनगृह और आराम कर सके ऐसी सुविधा की गई है. मिनी ऑलम्पिक के लिए रिकवर, कम्पाउंड और इंडियन इन तीनों प्रकार में राज्य से 292 सिनीयर पुरुष व महिला खिलाडी, अम्पायर, प्रशिक्षक और व्यवस्थापक यहां आने वाले है. पिछली राज्यस्तरीय स्पर्धा में जो सर्वोत्तम 8 टीम चयनीत हुई थी वह भी स्पर्धा में शामिल होगी. इसमें अमरावती जिले का भी समावेश है. इस स्पर्धा के लिए राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा के नियमों पर अमल किया जाने वाला है. इस स्पर्धा के लिए देश के सर्वोत्तम आर्चरी रेंज पर जोरदार तैयारी श्ाुरु है.
* सोनीपथ में भी ऐसा ही रेंज तैयार हो रहा है
सोनीपथ में भी ऐसा ही रेंज तैयार हो रहा है. लेकिन उसका काम निर्माणाधिन है. अमरावती में रेंज तैयार हो गया है. यहां अब प्रैक्टिस शुरु हो गई है. इस कारण स्थानीय धनुर्धरों को स्पर्धा व प्रैक्टिस के लिए अधिकृत मिल गया है.
* देश का सर्वोत्तम आर्चरी रेंज
देश का सर्वोत्तम आर्चरी रेंज अमरावती का है. यहां भविष्य में आंतरराष्ट्रीय स्पर्धा, ऑलम्पिक, वर्ल्ड कप के लिए प्रशिक्षण करते आ सकेगा. साथ ही एक ही समय 32 धनुर्धर 32 लक्ष्यों पर तीन छोड सकेंगे ऐसी सुविधा है. ऑलम्पिक नियमानुसार इसकी निर्मिती की गई है.
– प्रमोद चांदूरकर,
महासचिव, भारतीय धनुर्विद्या संगठना