अमरावती

खेती की बुआई को लेकर दंपत्ति पर कुल्हाडी व चाकू से हमला

घायलों पर अस्पताल में उपचार जारी

* तीन लोगों पर मामले दर्ज
धारणी/ दि. 25– तहसील के डाबका गांव के कासदेकर परिवार में खेती की बुआई को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में तीन लोगों ने पति -पत्नी पर कुल्हाडी व चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी दंपत्ति पर उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है.
इस प्रकरण में सुशीला कास्देकर (50) की शिकायत के मुताबिक उसके पति गुलाबसिंह कास्देकर (55) को उसकी बुआ ने अपनी मालकी की खेती बटाई से बुआई के लिए दी थी. मानसून का शुक्रवार को आगमन होने से पति-पत्नी बुआई के लिए खेत में गए तब आरोपी दुर्गासिंह कास्देकर, पारू कास्देकर और बेटे ईश्वर कास्देकर ने खेत में पहुंचकर सुशीला और उसके पति गुलाबसिंह कास्देकर को बुआई करने से इंकार किया. इस बात पर से उनमें विवाद हो गया.

 

Back to top button