-
आज विश्व साईकिल दिवस पर विशेष
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – कोविड संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन जारी रहने के चलते विगत लंबे समय से जिम व स्वीमिंग पूल पूरी तरह से बंद है. ऐसे में अपने फिजिकल फिटनेस को लेकर सजग रहनेवाले लोगों के लिए व्यायाम करने का रास्ता बंद हो गया है. इस बात का सीधा फायदा साईकिल उत्पादन क्षेत्र पर हुआ है. क्योंकि इन दिनों लोगबाग व्यायाम करने के लिए बडे पैमाने पर साईकिल चलाना शुरू कर चुके है. ऐसे में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्राण्डवाली साईकिलों का क्रेज जमकर बढ गया है. जिसकी वजह से विगत एक वर्ष के दौरान साईकिलों की बिक्री में लगभग दो गुना वृध्दि हो चुकी है.
हाल ही में क्रिसिल कंपनी द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के जरिये यह बात सामने आयी है. इसके साथ ही गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष साईकिलों की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृध्दि होने की उम्मीद भी इस रिपोर्ट में जतायी गयी है. ज्ञात रहें कि, मार्च 2020 से शहर में रोजाना सुबह-शाम साईकिल चलानेवालों की संख्या बढ गई है तथा शहर के बाहरी हिस्सों में स्थित महामार्गों पर भी इन दिनों बडे पैमाने पर साईकिल सवार दिखाई देने लगे है, क्योंकि विगत वर्ष मार्च माह से कोविड संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है और एक वर्ष से सभी व्यायाम शाला, जिम, स्वीमिंग पूल, योग क्लासेस, एरोबिक्स क्लासेस आदि बंद पडे है. ऐसे में फिटनेस के प्रति जागरूक नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए रोजाना सुबह-शाम साईकिलिंग करना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से स्वाभाविक तौर पर साईकिलों की मांग और बिक्री बढ गयी. हालांकि इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय साईकिलों की शिपिंग दरों में भी वृध्दि हुई है. जिसकी वजह से साईकिलों के दामों में भी अच्छाखासा इजाफा हुआ है और इस वर्ष भी साईकिलों के दर बढने के पूरे आसार है. हालांकि बावजूद इसके आज भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्राण्डवाली साईकिलों की मांग बडे पैमाने पर हो रही है, ऐसा साईकिल विक्रेताओं का कहना है. वहीं विगत एक वर्ष से चले आ रहे लॉकडाउन की वजह से आपूर्ति नहीं रहने की वजह से बाजार में साईकिलों का स्टॉक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है.