अमरावतीमहाराष्ट्र

सिरफिरे आशिक ने कहा-

या तो रिश्वत दो नहीं तो मित्रों के साथ बनाओ संबंध

धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस कर रही गंभीरता से तालाश

अमरावती/दि.18– बडनेरा स्थित महाविद्यालयीन छात्रा के प्रेमी ने कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देते हुए अपनी प्रेमिका से 50 हजार रुपये रिश्वत देने की मांग की वही पैसे न देने की सुरत में उसके मित्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की धमकी देने वाले आरोपी प्रतीक शिरेकर(वर्धा )निवासी को अमरावती पुलिस गंभीरता से तालाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीडित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह बडनेरा स्थित एक महाविद्यालय की छात्रा है. वह भी वर्धा निवासी होकर फिलहाल एक कम्प्यूटर कोर्स के लिए युवती व्दारा वहां पढाई के लिए जाने के बाद आरोपी प्रतीक शिरेकर ने भी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में जुनियर मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. ऐसे में दोनों की पहचान होने के बाद मामला प्रेम प्रकरण में तब्दील हो गया. ऐसे में प्रतिक ने कई बार पीडित युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. इतना ही नहीं तो बडनेरा में रहते हुए कई बार शारीरिक संबध बनाए. अश्लील संभाषण रिकार्ड भी आरोपी ने कर लिया. आरोपी प्रतीक के मोबाईल में काफी रिकॉर्डिंग सेव थी. कुछ दिन पहले संबंधित युवती प्रतीक को मिलने उसके रुम में पहुंची जहां उसने अपने मित्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात पर जोर जबरदस्ती करता रहा. यह सब न करने की स्थिती में उसकी कॉल रिकॉर्डिंग युवती के माता-पिता को बताने की धमकी भी दी. प्रतीक यही तक नहीं रुका, उसने अपनी ही प्रेमिका से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी नहीं तो सोशल मिडिया पर सभी मैसेज, फोटो और विडियो वायरल करने की भी धमकी दी. मामला सिर से उपर जाने के बाद पीडित युवती ने बडनेरा पुलिस स्टेशन में जाकर आरोपी प्रतीक शिरेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता भापकर प्रतीक शिरेकर पर अपराध दर्ज उसे गिरफ्तार करने के लिए एक दल वर्धा रवाना किया.

मामला दर्ज,आरोपी की तलाश जारी
हमने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. हमने जो टीम वर्धा के लिए रवाना की थी. उसके व्दारा आरोपी की तलाश जारी है.
पीआई पुनित कुलट (बडनेरा थाना)

Back to top button