तीन युवकों की मौत से कांडली में स्मशान शांतता
सडक हादसे में हुई थी तीन युवकों की मौत, एक साथ निकली तीनों की अंतिम यात्रा
परतवाडा /दि. 3– स्थानीय कांडली परिसर में रहनेवाले तीन युवकों की दो दिन पूर्व धारणी-बुरडघाट मार्ग पर घटित भीषण सडक हादसे में मौत हो गई. जिसकी खबर मिलते ही नववर्ष के पहले ही दिन पूरे कांडली परिसर में स्मशान शांतता फैली दिखाई दी और तीनों युवकों की अंतिम यात्राएं एक साथ निकाली गई तथा उनके पार्थिवों पर कल दोपहर बाद अंतिम संस्कार किए गए. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा शोक दिखाई दिया.
बता दें कि, कांडली परिसर निवासी 6 युवकों ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर धारणी मार्ग स्थित बुरडघाट घूमने-फिरने का प्लान बनाया था और दो दुपहिया वाहनों पर तीन-तीन युवक सवार होकर अपने-अपने घरों से घूमने-फिरने के लिए निकले थे. जहां वापिस आते समय मंगलवार की रात करीब साढे ग्यारह बजे के आसपास एक तेजरफ्तार ट्रक ने दो में से एक दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दुपहिया पर सवार विवेक नरेंद्र कडू (21, रामनगर), विक्रम महेंद्रसिंह चव्हाण (15, वनश्री कालोनी) तथा कृणाल राजेश नांदगांवकर (21, अंबिका नगर) नामक तीन युवकों की मौत हो गई. यह खबर प्राप्त होते ही नववर्ष के पहले ही दिन कांडली सहित परतवाडा शहर पर शोक का साया देखा गया तथा तीनों युवकों के परिचितों का कांडली परिसर में पहुंचना शुरु हो गया. जिसके बाद गत रोज तीनों युवकों के घरों से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और दोपहर बाद उनके पार्थिवों पर अंतिम संस्कार किए गए.
* एक दिन बाद ही होस्टल में जानेवाला था विवेक कडू
नववर्ष की पूर्व संध्या पर सडक हादसे में मारा गया विक्रम कडू अपने मामा के यहां रहता था और उसके मामा ने उसे अमरावती के एक महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने के साथ ही उसके रहने की व्यवस्था छात्रावास में की थी. जिसके चलते नए साल के पहले दिन यानी बुधवार 1 जनवरी को विक्रम कडू अपने होस्टल में रहने हेतु जानेवाला था. लेकिन इसके कुछ ही घंटे पहले नववर्ष की पूर्वसंध्या पर रात साढे ग्यारह के आसपास विक्रम कडू अपने दो दोस्तों के साथ सडक हादसे का शिकार हो गया.