डफरीन में 10 माह दौरान गूंजी 6610 नवजातों की किलकारियां
3391 बच्चों व 3219 बच्चियों की हुई पैदाइश

* सीजेरियन प्रसूति का प्रमाण रहा अधिक
अमरावती/दि.21– स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल यानि डफरीन में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बडी संख्या में गर्भवती महिलाएं प्रसूति हेतु भर्ती होती है. जारी वर्ष में जनवरी से अक्तूबर तक 10 माह के दौरान डफरीन अस्पताल में 6643 महिलाओं की प्रसूति हुई, जिन्होंने 6610 बच्चों को जन्म दिया. इन नवजातों में 3391 बच्चों व 3219 बच्चियों का समावेश रहा. साथ ही इस दौरान सिजेरियन प्रसूति का प्रमाण अधिक रहा.
बता दें कि, जिले में अमरावती व अचलपुर में दो सरकारी स्त्री अस्पताल है. जिसमें से अमरावती स्थित सरकारी स्त्री अस्पताल अन्य सभी अस्पतालों के लिए रेफलर सेंटर रहने के चलते यहां पर मेलघाट सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से बडी संख्या में महिलाएं प्रसूति के लिए भर्ती होती है. यहां पर उपलब्ध बेड की तुलना में भर्ती होने वाली महिलाओं की संख्या अधिक रहने के चलते कई गर्भवती महिलाओं को यहां बेड भी उपलब्ध नहीं होता. डफरीन अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या 200 है. वहीं प्रसूति हेतु भर्ती होने वाली महिलाओं की संख्या 300 से भी अधिक होती है. साथ ही डफरीन अस्पताल में रोजाना ही 25 से 30 महिलाओं की प्रसूति होती है. विगत 10 माह के दौरान इस अस्पताल में 6643 महिलाओं की प्रसूति हुई है.
* डफरीन अस्पताल में जिले भर से गर्भवती महिलाएं प्रसूति के लिए भर्ती होती है और रोजाना औसतन 25 से 30 महिलाओं की प्रसूति इस अस्पताल में होती है. विगत 10 माह के दौरान डफरीन अस्पताल में 6643 महिलाओं की प्रसूति हुई तथा इस दौरान डफरीन अस्पताल में 6610 बच्चों का जन्म हुआ.
* सितंबर माह में सर्वाधिक लडकियों की पैदाइश
जिला स्त्री अस्पताल में सितंबर माह के दौरान पैदा होने वाले बच्चों में लडकियों का प्रमाण अधिक रहा. इस महिने में कुल 736 बच्चों का जन्म हुआ. जिनमें 398 बच्चियों व 338 बच्चों का समावेश था. वहीं मई माह में जन्मे 683 नवजातों में 303 लडकियों व 280 लडकों का समावेश था. इसके अलावा जुलाई माह में भी जन्मे 579 नवजातों में 291 बच्चियों व 288 बच्चों की पैदाइश हुई.
* महिना निहाय आंकडे
महिना कुल नवजात बच्चे बच्चियों
जनवरी 721 362 359
फरवरी 519 332 259
मार्च 684 354 330
अप्रैल 620 336 284
मई 683 280 303
जून 552 274 278
जुलाई 579 288 291
अगस्त 740 388 352
सितंबर 736 338 398
अक्तूबर 804 439 365
कुल 6610 3391 3219