अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९- कर्ज माफी की सूची में नाम शामिल होने के बावजूद भी अमरावती के युको बैंक शाखा की ओर से किसानों को फसल कर्ज का लाभ नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते फसल कर्ज से वंचित व:हा गांव के किसानों ने आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया.निवेदन में बताया गया कि सरकार की ओर से कर्ज माफी की घोषणा करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय अंतर्गत व:हा गांव का कर्जमाफी के लिए चयन किया गया था. इस दौरान २४ फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ गांव के किसानों की वीडियो कॉन्फरेंस ले गई थी. इस समय उपरोक्त तिथि से सेतु के जरिए कर्ज माफ होने की रसीदें प्राप्त हुई थी. यह रसीदे लेकर कर्जधारक किसान यूको बैंक शाखा अमरावती में पहुंचे. इस समय उन्हें बताया गया कि पुराने माफ किए गये कर्ज की रकम सरकार के पास जमा नहीं हुई है. इसलिए नया कर्ज देने से बार-बार इनकार किया जा रहा है. किसानों ने आज जिलाधिकारी को निवेदन देकर फसल कर्ज तत्काल दिलाने की मांग की है. निवेदन सौंपते समय अर्जुन गांजरे, किशोर लोखंडे, गौरव डाफे, मुकुंदराव चिंचे, गजाननराव पोजगे, भीमराव वानखडे, दिलीपराव सावंत,निलेशराव खुले, प्रभोदराव बद्रे, लक्ष्मणराव पोजगे, संजयराव टिंगणे, सुरेशराव कोठेकर, सुरेन्द्रराव गायकवाड, शरदराव ताल्हन, सागर वानखडे आदि मौजूद थे.