* पार्वती नगर से आदिवासी छात्रावास तक दुकाने बंद होने से तनाव
अमरावती/दि.23-साहिल पंजाबी की हत्या के बाद 22 अक्टूबर की सुबह पार्वती नगर से लेकर से लेकर आदिवासी हॉस्टल इलाके में साहिल पंजाबी के दोस्त और समर्थक काफी आक्रामक हो गए थे. भीड़ ने इलाके की बंद करा दी तो काफी तनाव हो गया, इसकी जानकारी मिलते ही खोलापुरी गेट से अन्य पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. इलाके में भारी पुलिस मौजूदगी के बावजूद पूरे दिन दुकानें बंद रही. खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले गडगडेश्वर मंदिर के पीछे तीन से चार नाबालिग युवकों ने साहिल पंजाबी नामक एक युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस संबंध में तीन नाबालिग आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. लेकिन, 22 अक्टूबर की सुबह साहिल पंजाबी हत्याकांड का गंभीर असर पार्वती नगर से लेकर आदिवासी छात्रावास क्षेत्र में महसूस किया गया. साहिल पंजाबी हत्याकांड के विरोध में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे गुस्साई भीड सडकों पर उतर आई. परिसर में भीड ने दुकानें बंद करा दीं तो काफी तनाव पैदा हो गया. सूचना मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. साथ ही मुख्यालय के रिजर्व बलों के साथ आरसीपी और सीआरपी प्लाटून को भी बुलाया गया था. पुलिस ने भीड को शांत करने के लिए उचित प्रयास किए और इलाके में कडी सुरक्षा तैनात की. पार्वती नगर से लेकर आदिवासी छात्रावास क्षेत्र तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. हालांकि, अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें पूरे दिन बंद रखी. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजापेठ डिवीजन के डीसीपी सागर पाटिल और एसपी जयदत्त भंवर ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.