-
कांग्रेसियों ने निषेध वक्त कर निकाला कैंडल मार्च
-
पालकमंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष, शहराध्यक्ष समेत सैंकडों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – उत्तर प्रदेश के हाथरस में असहाय युवती पर सामुहिक बलात्कार किया जाता है. अत्याचार इतने पर ही खत्म न होते हुए जिभ काटकर लडकी की शरीर की हड्डियां तक तोड डाली. यह मानवता को कालिमा पोतने वाली घटना है. मगर योगी सरकार केवल देखने की भूमिका अपना रही है, इससे ज्यादा घृणास्पद कुछ नहीं हो सकता, लडकी को न्याय दे, ऐसी मांग करने वाले राहुल गांधी व प्रियंका पर पुलिस अपने बल का प्रयोग करती है तो इसका हम निषेध करते है, ऐसी तीव्र आलोचना राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर (State Women Child Development Minister District Foster Minister Ed. Yashomati Thakur) ने व्यक्त किया. हाथरस में हुई अमानवीय घटना का निषेध करते हुए कल शाम के वक्त कांग्र्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर निषेध दर्ज कराया, इस समय वे बोल रही थी. इस समय पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके (MLA Sulbha Khodke), बलवंत वानखडे, जिला अध्यक्ष व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, शहराध्यक्ष किशोर बोरकर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. इस समय पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक १९ वर्षीय युवती पर सामुहिक बलात्कार कर उसकी गर्दन, रिड आदि शरीर की अधिकांश हड्डियां तोड डाली. इस गंभीर अवस्था में अत्याचार पीडित युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया. उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली. मगर प्रश्न यह उठता है कि उस युवती का ऐसा कौनसा दोष था कि उसके साथ ऐसा अमानवीय कृत किया गया. इसका जवाब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दें, इसके लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गई थी मगर उनकी आवाज दबाई गई. उनके खिलाफ सरकार को दमनशाही करना पडा, ऐसा भी इस समय पालकमंत्री ने बताया.
कल गुरुवार १ अक्तूबर को उस घटना के निषेध में स्थानीय इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के पास कैंडल मार्च निकालकर उस घटना का कांग्रेस पार्टी की ओर से धिक्कार किया गया. इस समय पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने अपनी तीव्र भावनाएं व्यक्त की. घटना का निषेध करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज हमारी गर्दन शर्म के मारे झूक गई है. इस घटना का निषेध करने के लिए शब्द बाकी नहीं है. आज हमारे परिवार की लडकी सुरक्षित है क्या ? ऐसा विचार देश के तमाम नागरिकों को करना पड रहा है, ऐसी भयावह स्थिति निर्माण हुई है. हाथरस की मनीषा इस युवती पर सामूहिक बलात्कार किया गया. उसकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में इलाज शुरु था मगर इस बीच उसकी मौत हो गई. एक तरह से युवती की हत्या है. स्थानीय पुलिस ने युवती की लाश उसके परिवार को न देते हुए रात २ बजे पुलिस ने ही अंत्यसंस्कार किया. उसके परिवार के सदस्यों को बंद करके रखा. उस पूरे परिवार को सांत्वना देने के लिए सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस में जा रहे थे तब पुलिस ने गुंडागर्दी करते हुए उन्हें धक्के मारकर गिरफ्तार किया. मनीषा अनुसूचित जाती की है. देश स्वतंत्र होने के बाद ७० से अधिक वर्ष बीत चुके हैं, इसके बाद भी अत्याचार समाप्त नहीं हुआ.
कल शाम के वक्त दिवंगत मनीषा को श्रद्धांजली देने और सांसद राहुल गांधी को किये गए गिरफ्तारी का निषेध करने पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर की अध्यक्षता में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतले के पास कैंडल मार्च निकाला गया. इस समय विधायक सुलभाताई खोडके, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, जिप अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, आयोजक अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष किशोर बोरकर, विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत, जयंत देशमुख, हरिभाऊ मोहोड, डॉ.बी.आर.देशमुख, पूर्व कुलगुरु डॉ.गणेश पाटिल, राजेश चव्हाण, देवयानी कुर्वे, योगिता विरासे, जयश्री वानखडे, अतुल कालबांडे, भैयासाहब निचल, अभिनंदन पेंढारी, दिनेश खोडके, राजाभाऊ चौधरी, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, अनिला काजी, निलेश गुहे, संकेत कुलट, प्रथमेश गवई, संकेत बोके, जिप सदस्य प्रकाश साबले, गजेंद्र राठोड, जयवंतराव देशमुख, समीर जवंजाल, पंकज मोरे, सागर कलाणे,