अमरावतीमहाराष्ट्र

रंगारंग रहा उरूज ए मिल्लत स्कूल का सांस्कृतिक कार्यक्रम

चांदूर बाजार/दि.5– तहसील के सिरजगांव बंड स्थित अल-फलाह माइनॉरिटी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित उरूज ए मिल्लत उर्दू हाई स्कूल व इंडियन पब्लिक इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के हाथों किया गया. कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों ने सामाजिक, राजनीतिक, देशहित सहित अन्य विषयों पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए. शाला में हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी यह कार्यक्रम हमेशा की तरह सफलतापूर्वक रहा. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेख अफजल हैदराबादी, पूर्व सरपंच किशोर खवले सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे. विद्यार्थियों के साथ साथ पालकों और ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्शा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया.

Back to top button