अमरावतीवासियों की उत्सुकता चरम पर
30 मार्च को ट्रायल फ्लाइट, 20 अप्रैल से नियमित सेवा!

* विधायक रवि राणा ने की महाराष्ट्र विमानतल कंपनी की एमडी स्वाती पांडे से मुलाकात
अमरावती /दि.22– अमरावतीवासियों के लिए एक खुशखबरी है. अनेक वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार अमरावती में विमानतल का स्वप्न होगा साकार. 30 मार्च को अलायंस एअर विमान की ट्रायल फ्लाइट होगी और 20 अप्रैल से नियमित सेवा शुरु की जाएगी.
आखिरकार शहरवासियों का स्वप्न साकार हुआ है. अब प्रत्यक्ष रुप में अमरावती शहर से विमान सेवा शुरु होगी. इस संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र राज्य विमानतल विकास कंपनी लि. की एमडी स्वाती पांडे से मुलाकात की और विमानतल के उद्घाटन और नियमित सेवा शुरु करने को लेकर चर्चा की. 30 मार्च को 72-सीटर अलायंस एअर विमान की ट्रायल फ्लाइट होगी. ट्रायल सक्सेस होने के बाद जल्द ही विमान सेवा शुरु होगी. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते विमानतल का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर अनेक मान्यवर उपस्थित रहने की संभावना है.
20 अप्रैल से अलायंस एअर की नियमित सेवा शुरु की जाएगी. फिलहाल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को विमानतल से फ्लाइट होगी. अब सीधे अमरावतीवासियों का मुंबई, पुणे, दिल्ली ऐसे बडे शहरों से कनेक्शन होगा. यात्रा का समय बचेगा और व्यवसायिक, विद्यार्थी और पर्यटकों को इसका फायदा होगा. एमएडीसी ने विमानतल की सुविधाओं में सुधार किया है. रनवे, एटीसी टॉवर, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी सुविधाएं अब यहां कार्यान्वित है. विमानतल के उद्घाटन के बाद शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी और पर्यटन व व्यापार भी बढेगा. जल्द ही यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरु होगी. इस ऐतिहासिक क्षण के लिए शहरवासी सज्ज है.