एच3एन2 के भी दो नए मरीज मिले
अमरावती/दि.20- जिले में इस समय जहां एक ओर एन3एन2 नामक वायरस की वजह से होनेवाली संक्रामक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है. वहीं जिले में एक बार फिर कोविड वायरस का खतरा भी दुबारा पांव पसार रहा है. विगत दो दिनों के दौरार जहां एक ओर एन3एन2 वायरस के दो नए पॉजीटिव मरीज पाए गए और इस वायरस से संक्रमित रहनेवाले मरीजों की संख्या पांच पर जा पहुंची. वहीं दूसरी ओर विगत दो दिनों के दौरान ही अमरावती जिले में कोविड वायरस से संक्रमित 14 नए मरीज पाए गए है. जिसके चलते कोविड के एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 41 पर जा पहुंची है. ऐसे में एक साथ दो बीमारियों के संक्रमण का खतरा रहने की वजह से जिले का स्वास्थ्य महकमा बेहद सतर्क हो गया है.
उल्लेखनीय है कि जिले में इन दिनों मौसम में पूरी तरह से बदलाव आया हुआ है और वायरल इंफैक्शन बढ जाने की वजह से सर्दी, खांसी व बुखार जैसी बीमारियों का प्रमाण भी बढ गया है. जिसके चलते लगभग प्रत्येक घर में सर्दी, खांसी के मरीज पाए जा रहे है. साथ ही इसी दौरान जिले में एन3एन2 वायरस का संक्रमण भी शुरु हो गया है और इस वायरल बीमारी से पीडित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढने लगी है. जिनके लिए जिला सामान्य अस्पताल में स्वतंत्र आयसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले करीब डेढ-दो वर्ष तक अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना की महामारी का कहर चल रहा था और बडे पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीज पाए जा रहे थे. जिन्हें भर्ती करने हेतु सुपरस्पेशालिटी अस्पताल की फेज-2 इमारत में कोविड वार्ड शुरु किया गया था. लेकिन विगत 1 वर्ष से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्य धीरे-धीरे कम होती चली गई और विगत कुछ समय से कोई एक्टिव-पॉजीटिव मरीज भी नहीं रहा, ऐसे में इस कोविड वार्ड को बंद कर दिया गया था. परंतु विगत एक-डेढ सप्ताह से एक बार फिर कोविड संक्रमित मरीज मिलने भी शुरु हो गए है. ऐसे में इन मरीजों के लिए भी जिला सामान्य अस्पताल में आयसोलेशन वार्ड शुरु किया गया है. जहां पर इन मरीजों को भर्ती रखा जा सके. हांलाकि फिलहार सभी एक्टिव-पॉजीटिव मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत उनके घर पर ही रखा गया है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.
* बेहद सौम्य हैं लक्षण
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले के मुताबिक यद्यपि इन दिनों कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. परंतु संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों में बीमारी के लक्षण बेहद सौम्य है. ऐसे में फिलहाल उन्हें होम आयसोलशन में ही रखा जा रहा है, वहीं किसी भी संभावित जरुत ेको ध्यान में रखते हुए इर्विन अस्पताल में आयसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है. उपरोक्त जानकारी के साथ ही सीएस डॉ. दिलीप सौंदले ने सभी नागरिकों से कोविड और एच3एन2 वायरस से बचने हेतु एक बार भी कोविड त्रीसूत्री नियमों का पालन करते हुए मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग के नियमो का पालन करने का आवाहन किया है.
* वार्ड क्रमांक 10 में आयसोलेशन वार्ड
कोविड तथा एच3एन2 संक्रमित मरीजों की संख्या में होने वाली वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जिला सामान्य अस्पताल के वार्ड क्रमांक 10 में 12 बेड का आयसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जहां फिलहाल एच3एन2 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. वहीं कोविड संक्रमित मरीजों में बीमारी के लक्षण सौम्य रहने के चलते उन्हें होम आयसोलेशन में रखा गया है.