जिप की सीधी भरती परीक्षा की तारीख हो निश्चित
आदिवासी अभ्यर्थियों की विशेष भरती मुहिम शुरू की जाये
-
विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय जिला परिषद अंतर्गत ग्रामसेवक, आरोग्य सेवक, वरिष्ठ लिपीक व कनिष्ठ लिपीक जैसे विभिन्न पदों की भरती प्रक्रिया विगत लंबे समय से अधर में लटकी है और इन पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित होने के दो वर्ष पूर्ण होने के बावजूद अब तक परीक्षा नहीं ली गयी है. अत: जल्द से जल्द जिला परिषद सीधी सेवा भरती प्रक्रिया परीक्षा की तारीख घोषित करते हुए समय सारणी जारी की जाये. साथ ही जिला परिषद अंतर्गत सभी पदों की भरती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाये. इस आशय की मांग स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इसके साथ ही इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, मुंबई उच्च न्यायालय सहित सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदिवासी प्रवर्ग हेतु आरक्षित पदों पर योग्य आदिवासी आवेदकों की नियुक्ति करने और इस हेतु विशेष पद भरती का समयबध्द अभियान चलाने का निर्देश वर्ष 2017-18 में दिया गया था. जिसके तहत 31 दिसंबर 2019 से पहले एसटी प्रवर्ग हेतु आरक्षित पदों पर आदिवासी प्रवर्ग के उम्मीदवारों की नियुक्ति करना अनिवार्य था. किंतु इस दौरान एसटी प्रवर्ग हेतु आरक्षित 12 हजार 500 पदों में से केवल कुछ पदों को ही भरा गया. वहीं शेष पदों के बारे में विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया. ऐसे में इन शेष पदों पर अनुसूचित जमाति के आवेदकों की भरती व नियुक्ती की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू की जाये.
ज्ञापन सौंपते समय अशोक चिमोटे, नितीन जावरकर, मनोज कासदेकर, शांतिलाल मावस्कर, राहुल भुसूम, ईश्वर दारसिंभे, शंकरलाल तांडिलकर, जग्गु धांडे, सतीश मावस्कर, अजय जामुनकर, संजू पाटणकर, शोभेराय कास्देकर, लखन दारसिंभे, संतोष कास्देकर, सुनील जामकर, रामसिंह कास्देकर व चंद्रकांत भिलावेकर आदि उपस्थित थे.