अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्राम पंचायत कर्मी की बेटी बनी कृषि अधिकारी

धामणगांव रेलवे/दि.2-जुना धामणगांव की योगिता सुभाष पंधरे ने इन्स्टिट्युट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन परीक्षा उत्तीर्ण की है. उसका कृषि अधिकारी पद पर चयन हुआ है. जुना धामणगांव के ग्राम पंचायत कर्मचारी सुभाष पंधरे की बेटी योगिता ने जिला परिषद शाला में प्राथमिक शिक्षा तथा डॉ. मुकुंदराव पवार स्कूल में माध्यमिक शिक्षा ली. बीएससी की शिक्षा पिपरी मेघे में पूर्ण की. इसके बाद इन्स्टिटयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन परीक्षा की तैयारी की. सीधी सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर कृषि अधिकारी पद पर उसका चयन हुआ है. योगिता ने आयबीपीएस की परीक्षा उत्तीण कर कृषि अधिकारी पद प्राप्त किया.

कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्ती
चाहे जितनी बार असफल हो, अपने प्रयास जारी रखना चाहिए. सफलता निश्चित मिलती है, इस बात को सामने रखकर मैने कठिन परिश्रम किए. असफलता से हार न मानते हुए कडे प्रयास जारी रखने से मैं इस मुकाम पहुंच पायी, ऐसा योगिता पंधरे ने कहा.

 

Back to top button