अमरावतीमहाराष्ट्र

परसों भव्य पैदल रैली और शोभायात्रा

महात्मा फुले जयंती

* मुधोलकर पेठ से होगा प्रारंभ
* 198 गुलाब फूलों की माला
अमरावती/दि. 9– महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती उपलक्ष्य परसों शुक्रवार 11 अप्रैल को दोपहर 4 बजे भव्य पैदल रैली व शोभायात्रा मुधोलकर पेठ स्थित विदर्भ क्षेत्रीय माली शिक्षा संस्था से चित्रा चौक पर महात्मा फुले प्रतिमा तक निकाली जायेगी. शोभायात्रा में डीजे, समाज प्रबोधन झांकी, बग्गी में महात्मा फुले की प्रतिमा, ट्रैक्टर, घोडे और महापुरूषों की प्रतिमाओं का समावेश रहेगा. यह जानकारी आज दोपहर उत्सव समिति की प्रेसवार्ता में दी गई.
पत्रकार परिषद में इंजि. वासुदेव चौधरी, राजाभाउ हाडोले, एड. नंदेश अंबाडकर, डॉ. गणेश खारकर, विजय धाकुलकर, प्रफुल भोजने, ओमप्रकाश अंबाडकर, चेतन कांडलकर, मनोज भेले, संजय नागोणे, अरविंद आकोलकर, प्रा. रूपेश फसाटे, एड. प्रभाकर वानखडे, संदीप राउत, गणेश मानकर, डॉ. नीलिमा उमप, एड. आशीष लांडे, नीलेश नागपुरे, ज्योति बावीसकर, सुनील वासनकर और अन्य की उपस्थिति रही. समिति ने बताया कि गांधी चौक, राजकमल, श्याम, जयस्तंभ, मालवीय चौक होते हुए रैली चित्राचौक अर्थात महात्मा फुले चौक पहुंचेगी. वहां क्रांति सूर्य फुले को मार्ल्यापण किया जायेगा. मान्यवर के संबोधन होेंगे. सभी समाज बंधु- भगिनी से रैली में सहभागी होने का आवाहन समिति ने किया है. फुले, शाहू, आंबेडकर अनुयायी से आने का आवाहन किया गया हैं.

Back to top button