अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परसो सीएम व दोनों डेप्यूटी सीएम अमरावती में

नवाथे चौक पर दहीहांडी में रहेंगे उपस्थित

* अजीत पवार कर सकते है वरुड का भी दौरा
अमरावती/दि.30 – आगामी रविवार 1 सितंबर को स्थानीय नवाथे चौक पर आयोजित दहीहांडी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार का अमरावती आगमन होने जा रहा है. इसके साथ ही डेप्यूटी सीएम अजीत पवार का उसी दिन वरुड दौरा भी प्रस्तावित रहने की जानकारी है.
बता दें कि, आगामी 1 सितंबर को जिले की पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की ओर से नवाथे चौक पर विदर्भ स्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार को आमंत्रित किया गया है तथा तीनों नेताओं ने राणा दम्पति को इस आयोजन हेतु अमरावती आने के लिए अपनी हामी भरी है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्रियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व प्रबंध के व्यापक इंतजाम किये जा रहे है.
इस बीच यह जानकारी भी सामने आयी है कि, युवा स्वाभिमान की दहीहांडी स्पर्धा हेतु अमरावती आ रहे डेप्यूटी सीएम अजीत पवार संभवत: उसी दिन मोर्शी व वरुड तहसील क्षेत्रों का भी दौरा कर सकते है. जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अजीत पवार गुट वाली राकांपा को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार द्वारा महायुति की ओर से टिकट के लिए दावेदारी की जा रही है. ऐसे में आगामी चुनाव के मद्देनजर डेप्यूटी सीएम अजीत पवार का प्रस्तावित वरुड दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Back to top button