परसों श्री की पालखी करेगी पंढरपुर प्रस्थान
शेगांव/दि.24– लाखों भाविकों के श्रद्धास्थान श्री संत गजानन महाराज की पालखी आषाढ़ी वारी के लिए परसों 26 मई को पैदल पंढरपुर की तरफ प्रस्थान करेगी. वारी का यह 54 वां वर्ष है. परंपरानुसार ज्येष्ठ सुदी सप्तमी को सवेरे बैंड बाजा, ढोल नगारे, ताल मृदंग, तुतारी के निनाद में माऊली की पालखी रवाना होने की जानकारी संस्थान ने दी है. विधिवत पूजन कर श्री का चांदी का मुखौटा पालखी में विराजित कर राजेशाही अंदाज में पालखी रवाना होगी. ज्ञानोबा माऊली तुकाराम, गणगणगणात बोते का जयघोष होगा. ऐसे ही भगवा पताकाए लहराकर सैकड़ों वारकरी सफेद गणवेश में ताल मृदंग का निनाद करते हुए अनुशासनबद्ध होकर पंढरपुर की ओर प्रयाण करेंगे. पालखी के दर्शन हेतु भाविकों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस बात को ध्यान में रखकर पालखी का परिक्रमा मार्ग और मुकाम का स्थान समय पर बदलकर संपूर्ण अधिकार पालखी प्रमुख को दिया गया है. श्री संत गजानन महाराज की पालखी 27 जून को पंढरपुर पहुंच जाएगी. पांच दिनों तक अर्थात 2 जुलाई तक पालखी का वहां मुक्काम रहेगा. 3 जुलाई को पालखी लौटने की यात्रा आरंभ करेगी. 23 जुलाई को खामगांव पहुंचेगी. 24 जुलाई सोमवार को पालखी संत नगरी में दाखिल होगी.