अमरावती

जिले में नियमों का पालन कर मनाया जाएगा प्रजासत्ताक दिन

जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Shailesh Nawal) ने दी जानकारी

अमरावती/दि.9 – कोरोना प्रतिबंधक सभी नियमों का पालन कर जिले में ्रप्रजासत्ताक दिन समारोह मनाया जाएगा, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी. प्रजासत्ताक दिन के उपलक्ष्य में लिए जाने वाले समारोह के संदर्भ में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की राजशिष्टाचार शाखा द्बारा दिए गए आदेशानुसार ध्वजारोहण का मुख्य शासकीय समारोह संपूर्ण राज्यभर में एक ही समय पर सुबह 9.15 मिनट पर होगा. विभागीय व जिला मुख्यालय के स्थान पर पालकमंत्री द्बारा ध्वजारोहण करवाया जाएगा.
कोरोना प्रादुर्भाव की पार्श्वभूमि पर प्रजासत्ताक दिन समारोह फिजीकल डिस्टेंस रखकर व समित संख्या में उपस्थित नागरिकों, स्थानीय प्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहिद जवान पत्नियां व उनके माता-पिता, कोरोना योद्धा, डॉक्टर, सफाई कामगार, स्वास्थ्य सेवक आदि को निमंत्रीत किया गया है. कोरेाना की पार्श्वभूमि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी पांबदी रहेगी. ऐसी जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button