अमरावती/ दि.13 – मोर्शी तहसील से बहने वाली माडू नदी में डूबे युवक का शव शनिवार की सुबह जिला खोजी व बचाव दस्ते की रेस्क्यू टीम ने पानी से बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी में रहने वाले 21 वर्षीय युवक यश सुभाष पाचघरे माडू नदी के पानी में शुक्रवार की सुबह के समय डूब गया था. नदी के पात्र में पानी का प्रवाह तेज रहने और गहराई के चलते युवक को खोज पाना संभव नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को इस बारे में सूचना दी गई. जिलाधिकारी पवनीत कोैर, राज्य आरक्षित पुलिस बल के समादेशक हर्ष पोद्दार के आदेश पर तथा निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में जिला रेस्क्यू टीम शुक्रवार की दोपहर घटनास्थल पहुंची और युवक की तलाशी आरंभ की, लेकिन नदी में पानी की गहराई ज्यादा रहने के अलावा माडू नदी का पात्र भी काफी बडा रहने से खोज कार्य में विलंब हो रहा था. एक घंटे के बाद ही रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने जिस जगह पर यश पानी में डूबा था वहां की दलदल व हुक की सहायता से खोज कार्य शुरु किया गया, लेकिन यश का शव नहीं मिल पाया. अंधेरा होने के बाद शाम 6 बजे खोज कार्य रोक दिया गया. शनिवार की सुबह 7 बजे से फिर से खोज कार्य शुरु हुआ और यश जिस जगह डूबा था, उस जगह पर बोट की सहायता से कृत्रिम लहरे बनाकर शव को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी का स्तर काफी गहरा होने से शव को ढुंढने का प्रयास किया गया, लेकिन शव नहीं मिल पाया. घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर यश का शव पानी के प्रवाह से बाहर निकाला गया और पुलिस के हवाले किया गया. यह रेस्क्यू कार्य टीम लीडर देवानंद भुजाडे, दिपक पाल, सचिन धरमकर, कौस्तुभ वैद्य, गजानन वाडेकर, भूषण वैद्य, आकाश निमकर, गौरव जगताप, हिरा पवार ने किया.