अमरावतीमहाराष्ट्र
वाहनों को नई नंबर प्लेट लगाने की मार्च तक अवधि

अमरावती /दि.7– केंद्रीय मोटार वाहन नियमानुसार शासन द्वारा सभी वाहनों को हाई सिक्युरेटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने का प्रावधान है. इसके मुताबिक वाहन धारकों को 31 मार्च के पूर्व नंबर प्लेट लगाने का आवाहन प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की तरफ से किया गया है.
जिले के लिए एजेंसी निश्चित की गई है. एचएसआरपी नंबर प्लेट की बुकिंग के लिए mhhsrp.com निश्चित किया है. वाहन धारकों द्वारा पोर्टल पर बुकिंंग कर उनकी सुविधा के मुताबिक अपॉईंटमेंट लेकर एचएसआरपी नंबर प्लेट 31 मार्च के पूर्व बैठाने, वाहन धारक अमरावती कार्यालय के पंजीकृत धारक न हो तो अमरावती में वाहन इस्तेमाल कर रहे वाहन को एचएसआरपी नंबर प्लेट बैठाना आवश्यक है.