मिक्सर ट्रक के पहिये में कुचले गए युवक की मौत
नवाथे नगर चौराहे के पास की दुर्घटना

* पैदल जा रहा था पानठेला चालक
अमरावती/ दि.4 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान वसंतराव नाईक झोपडपट्टी में रहने वाला एक 37 वर्षीय युवक नवाथे की ओर पैदल जा रहा था. इस समय टीटीआर होंडा शो रुम के सामने से गुजरते वक्त 12 चक्का मिक्सर ट्रक के पिछले पहिये में अचानक कुचले जाने के कारण श्याम राधेश्याम यादव नामक युवक की मौके पर मौत हो गई. यह घटना आज दोपहर 1 बजे घटी.
श्याम राधेश्याम यादव (38, वसंतराव नाईक झोपडपट्टी, दशहरा मैदान) यह ट्रक के नीचे कुचलकर मरने वाले युवक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार श्याम यादव का कैटिंग व पानठेले का व्यवसाय है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, श्याम यादव अपने घर की ओर से नवाथे चौक की तरफ पैदल जा रहा था. इस दौरान बडनेरा की ओर से राजापेठ की ओर सीमेंट मिक्सर का 12 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 27/बीएक्स 0827 जा रहा था. नवाथे चौक के पास स्थित टीटीआर होंडा शो रुम के पास से ट्रक के गुजरते समय श्याम यादव का संतुलन बिगडा और वह सीधे ट्रक के पिछले पहिये में जा गिरा. ट्रक के पहिये से कुचले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. देखते ही देखते लोगों की काफी भीड जमा होने लगी. यह देखकर ट्रक चालक ट्रक छोडकर वहां से भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है.