अमरावती

‘उस’ लडकी की मौत फांसी लगने से ही

प्रेमी युगल आत्महत्या मामले में लडकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – स्थानीय महादेवखोरी परिसर स्थित जंगल परिसर में विगत गुरूवार की शाम एक ही पेड पर फांसी के फंदे से लटके प्रेमी युगल के शव पाये गये थे. जिसके बाद जिला सामान्य अस्पताल के डॉ. विशाल गावंडे ने मृतक लडकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के सुपुर्द की है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, इस लडकी की मौत फांसी का फंदा लगाने की वजह से ही हुई है. वहीं इस लडकी के साथ आत्महत्या करनेवाले किशोरवयीन लडके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है, जो आगामी गुरूवार को मिलेगी ऐसा अनुमान है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वजह से यह संशय दूर हो गया है कि, इन दोनोें की हत्या में किसी भी तरह का कोई षडयंत्र है. हालांकि अब तक मृतक लडके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने की वजह से मामला पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है. बता दें कि, विगत गुरूवार की शाम महादेव खोरी परिसर के जंगल में 17 वर्षीय लडके एवं 16 वर्षीय लडकी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने लडके व लडकी के माता-पिता का बयान दर्ज किया था. किंतु अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि, इन दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. हालांकि यह चर्चा जरूर चल रही है कि, इस युवक व युवती का एक-दूसरे से प्रेम संबंध था और शायद परिजनों से होनेवाले विरोध को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया.

Back to top button