बुलढाणा /दि.17– जगह के विवाद की वजह से हो रही तकलीफ से तंग आकर अरविंद दिनकर वाघ नामक व्यक्ति ने विगत 27 जुलाई को जिलाधीश कार्यालय में विष प्राशन कर लिया था. जिसकी इलाज के दौरान 15 अगस्त को मौत हो गई. जिलाधीश कार्यालय में जहर गटकने वाले व्यक्ति की स्वाधीनता दिवस पर मौत हो जाने की खबर मिलते ही बुलढाणा प्रशासन में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. वहीं इस मामले में बुलढाणा पुलिस ने आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने को लेकर 4 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में अर्चना वाघ नामक महिला द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उनके पति अरविंद वाघ का जमीन को लेकर दिनकर विठोबा वाघ, बाबुराव विठोबा वाघ, गणेश बाबुराव वाघ एवं एक महिला के साथ लंबे विगत समय से विवाद चल रहा था. जिनके द्बारा दी जाने वाली तकलीफों से तंग आकर अरविंद वाघ ने विगत 27 जुलाई को बुलढाणा के जिलाधीश कार्यालय में जहर गटक लिया था. जिसके बाद अरविंद वाघ को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 15 अगस्त की सुबह इलाज के दौरान अरविंद वाघ की मौत हो गई. इस शिकायत के आधार पर बुलढाणा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला दर्ज किया है.